त्रिपुरा के अगरतला में त्रिपुरा MARKFED और भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) साइन किया गया है। यह साझेदारी राज्य में बेहतर बीज गुणवत्ता और किसानों की कृषि उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
समझौते पर हस्ताक्षर त्रिपुरा मार्कफेड के चेयरमैन श्री अविजित देब की मौजूदगी में किए गए। इस मौके पर BBSSL के सलाहकार डॉ. ओमवीर सिंह और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार एवं मार्कफेड के प्रबंध निदेशक श्री योगेश रियांग भी मौजूद रहे।
इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य त्रिपुरा के किसानों को प्रमाणित और उच्च प्रदर्शन करने वाले बीज उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही राज्य की पारंपरिक फसल किस्मों को संरक्षित और पुनर्जीवित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस पहल से उम्मीद है कि किसानों की पैदावार बढ़ेगी, उनकी लागत कम होगी और त्रिपुरा की कृषि अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा।


