Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

विराट के 52 वें वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक व कुलदीप के गेंद से ‘चौके’ से भारत ने द अफ्रीका से पहला वन डे जीता

भारत की रो (रोहित) और को (विराट कोहली) की जोड़ी ने एक बार फिर दिखाया कि अब केवल वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के बावजूद दोनों का इस फॉर्मेट में कोई जवाब नहीं है

विराट कोहली के 52 वें वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के गेंद से ‘चौके’ की बदौलत भारत ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका को रांची मे तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में रविवार रात 17 रन  से हरा कर  1-0 की बढ़त ले ली।

मैन ऑफ द’ मैच विराट कोहली (135 रन, 120 गेंद, 7 छक्के, 11 चौके) के बेहतरीन शतक और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ( 57 रन, 51 गेद, तीन छक्के, पांच चौके) के साथ दूसरे विकेट की 136 और कप्तान केएल राहुल (60 रन,56 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के साथ पांचवें विकेट की 75 रन की भागीदारियों की बदौलत पहले बल्लेबाजी की  दावत पाकर भारत ने  निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर बनाया।  विराट कोहली (135)जब नैंड्रे बर्गर की कवर के उपर से उड़ाने की कोशिश में पांचवें बल्लेबाज के रूप में 275 पर आउट हो पैवेलियन  आए तो भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर ने गले लगाकर उनका अभिवादन किया। विराट कोहली के नाम अब दुनिया में वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 52 शतक हैं । रांची में कोहली का यह तीसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक है।दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को येनसन(2/76), नैंड्रो बर्गर (2/65), कार्बिन बॉश (2/66) और ओटानिल बार्टमैन(2/60) ने भारत के रविवार को गिरने वाले आठ विकेट बांटे जबकि ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रयान को दस ओवर में 73 रन देकर एक भी विकेट नही चटका पाए।

जवाब में बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप (4/68) के बुने स्पिन के जाल  और तेज गेंदबाज हर्षित राणा (3/65), अर्शदीप सिंह (2/64) व प्रसिद्ध कृष्णा (1/48) की त्रिमूर्ति द्वारा रफ्तार के साथ धार दिखा आपस में बांटे छह विकेट की बदौलत भारत ने मैथ्यू ब्रिटजकी ( (72रन, 80गेंद, एक छक्का, 8 चौके) व मार्को येनसन(70 रन, 39 गेंद, तीन छक्के, 8 चौके) की छठे विकेट की 97 की भागीदारी तथा आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने और आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले कॉर्बिन बॉश की 51 गेंद चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से बनाए 67 रन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को 49.2  ओवर में 332 रन पर समेट कर बड़े स्कोर वाला यह मैच जीत लिय।

भारत की रो (रोहित) और को (विराट कोहली) की जोड़ी ने एक बार फिर दिखाया कि अब केवल वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के बावजूद दोनों का इस फॉर्मेट में कोई जवाब नहीं है। विराट कोहली ने पारी के 38 वें और मार्को येनसन के आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टियर कर चौका जड़ 102 खेल कर पांच छक्कों व सात चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। विराट का 2025 के बाद यह पहला और रांची में तीसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक है।  विराट ने शतक पूरा करने के बाद हलमेट उतार कर दर्शको का अभिवादन स्वीकार किया। विराट नेऑफ  सिपनर सुब्रायेन के अगले  अओवर की आखिरी चार गेंदों पहला चौका , अगली दो गेंदों पर छक्के और फिर चौका जड़ इस ओवर में 20 रन बना कर भारत के स्कोर को 39 ओवर में चार विकेट पर 254 पर पहुंचा दिया। भारत ने 40ओवर में चार विकेट पर 264 रन बनाए थे। कप्तान केएल राहुल (60 रन,56 गेंद तीन छक्के, दो चौके) पारी के अंतिम पूर्व ओवर येनसन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में विकेटकीपर  क्विंटन डी कॉक को कैच थमा आउट हुए और भारत ने छठा विकेट 341 रन पर खोया। केएल राहुल ने आउट होने से पहले रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।  विराट कोहली ने पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कार्बिन बॉश की गेंद पर छक्का जड़  48 गेंद खेल तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया जबकि रोहित शर्मा ने ऑफ स्पिनर प्रेनलन सुब्रयन की गेंद पर एक रन  दौड़ कर अपना 43 गेंद खेल दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा।

रोहित शर्मा के साथ नौजवान बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारत की पारी शुरू की। जायसवाल(18 रन, 16 गेंद, एक छकका, दो चौके) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्गर कीऑफ स्टंप पर पड़ कर सीधी रही गेद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच थमा बैठे और भारत ने पहला विकेट पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर 25 रन पर खो दिया।  रोहित शर्मा (57 रन, तीन छक्के, पांच चौके) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को येनसन की ऑफ स्टंप पर पड़ कर कोण बना भीतर आती गेंद को पुल करने से चूके और गेंद उनके अगले पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया और भारत  ने दूसरा विकेट  161 रन पर खोया। भारत ने इसके साथ ही रोहित के विकेट सहित तीन विकेट 39 रन पर खोए। लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाली ऋतुराज गायकवाड़ (8 रन, 14 गेंद  ) ने तेज गेंदबाज ऑटनील बार्टमैन की ऑफ स्टंप पर पड़ी गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की और डेवाल्ड ब्रेविज ने कवर पॉइंट पर गोता लगा बेहतरीन कैच लपक कर उन्हें आउट कर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 183 रन का दिया। वाशिंगटन सुदर (13 रन, 19 गेंद, एक छक्का) ने बार्टमैन की गेंद को आधू अधूरे मन से उड़ाने गए और कार्बिन बॉश को कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 200 रन पर खो दिया। भारत ने इसके साथ ही रोहित के विकेट सहित तीन विकेट 39 रन गंवा तेज आगाज का लाभ कुछ हद तक गंवा दिया।

जीत के लिए 50 ओवर में 350 रन बनाने का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने पहले ही दो विकेट निकाल कर उसे करारे झटके दिए। हर्षित राणा ने पारी के दूसरे और अपने पहले ही ओवर की पहली कोण बनाती गेंद पर रेयन रिकल्टन (0 रन,1 गेंद) को बोल्ड कर दिया और दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट सात रन पर खो दिया। हर्षित राणा की तीसरी ऑफ स्टंप पर पड़ कर देर से मूव होती गेंद पर क्विंटन डी कॉक (0 रन, 2 गेंद) ने बल्ला चलाया और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कप्तान विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानोंमें जा समाई और दक्षिण अफ्रीका ने सात रन पर दो विकेट खो दिए। अर्शदीप सिंह के दूसरे ओवर कीऑफ स्टंप पर पड़कर बाहर निकलती गेंद को एडन मरक्रम (7 रन, 15 गेंद, एक चौका) खेलने गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में चली गई और दक्षिण अफ्रीका 4.3 ओवर में तीन विकेट 11 रन पर खो संकट में फंस गया। टॉनी जॉर्जी (39 रन, 35गेंद, 7चौके) बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप की देर से घूमी गेद को फ्लिक करने से चूके और इस पर भारत के कप्तान केएल राहुल ने रिव्यू लिया अंपायर ने अपना फैसला बदल कर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और दक्षिण अफ्रीका ने चौथा विकेट 77 पर खोया।  जॉर्जी ने आउट होने से पहले ब्रिटजकी के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।  डेवाल्ड ब्रेविज (37 रन, 28 गेंद,तीन छक्के, दो चौके) ने हर्षित राणा के दूसरे स्पैल में उनकी गेंद को उड़ाने की कोशिश मे डीप पॉइट पर ऋतुराज गायकवाड़ को कैच थमा दिया और दक्षिण अफ्रीका  ने  पांचवां  विकेट 130 रन पर खोया। ब्रेविज ने अआउट होने से पहले ब्रिटजकी के साथ पांचवे विकट के लिए 53 रन जोड़े। कुलदीप यादव ने अपने सातवें ओवर की पहली गेंद पर मार्को येनसन(70 रन, 39 गेंद, तीन छक्के, 8 चौके) को बड़े शॉट के ललचस का रवींद्र जडेजा के हाथाृ डीप मिडविकेट पर कैच कराया और दक्षिण अफ्रीका ने छठा विकेट 227 रन पर खोया। इसके साथ ही येनसन व मैथ्यू  ब्रिटकजी की छठे विकेट की खतरनाक होती  97 रन की भागीदारी टूट गई। दक्षिण अफ्रीका के स्कोर में एक रन ही जु़ड़ा था कि  कुलदीप की तीसरी फ्लाइटेड गेंद पर मैथ्यू  ब्रिटकजी  (72रन, 80गेंद, एक छक्का, 8 चौके) उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर विराट कोहली के हाथों लपके गए। कुलदीप के दसवें और आखिरी ओवर की तीसरी गेंदको प्रेनलान सुब्रायन (17 रन, 16 गेंद, एक छकका, एक चौका) स्लॉग करने की कोशिश में कप्तान विकेटकीपर केएल राहुल को कच दे बेठे और दक्षिण अफ्रीका ने आठवां विकेट 40 वें  ओवर में 270 पर खोया।

नेंड्रे बर्गर(17 रन, 23 गेंद, 2 चौके) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बाउंसर पर बल्ला अलग नहीं कर पाए और गेंद बल्ले का हल्का किनारा लेकर कप्तान विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में चली गई और दक्षिण अफ्रीका ने नौवां विकेट 312 रन पर खो दिया। कॉर्बिन बाश (67, 51, 4 छक्के, 5  चौके) के पारी और मैच के आखिरी व प्रसिद्ध कृष्ण के आठवें ओवर की दूसरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में रोहित शर्मा के हाथों लॉन्ग ऑफ पर लपके जाने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम 332 रन पर समाप्त होने के साथ भारत ने चार गेंदों के बाकी रहते मैच जीत लिया।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x