मुंबई स्थित भारत कोऑपरेटिव बैंक को वित्त वर्ष 2024–25 के लिए 7% लाभांश घोषित करने और वितरित करने की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गई है।
यह प्रस्ताव 22 अगस्त 2025 को आयोजित बैंक की वार्षिक साधारण सभा (AGM) में पारित हुआ था, जिसे अब नियामक स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
बैंक प्रबंधन ने अपने शेयरधारकों, ग्राहकों और कर्मचारियों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया और उन्हें बैंक की स्थिरता, विकास और मजबूती का आधार बताया। उन्होंने कहा कि संकट के समय भी हितधारकों द्वारा दिया गया भरोसा बैंक को निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता रहा है।
चेयरमैन सूर्यकांत जया सुवर्णा और प्रबंध निदेशक एवं सीईओ विद्यानंद एस. करकेरा ने बताया कि भारत कोऑपरेटिव बैंक लगातार अपने प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (KPIs) में सकारात्मक और स्थिर सुधार दर्ज कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वर्तमान वित्त वर्ष में भी बैंक उचित लाभप्रदता बनाए रखेगा और सतत व्यवसाय विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगा।


