Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

मध्य प्रदेश बना PACS के डिजिटल रूपांतरण में देश का अग्रणी राज्य

यह पहल नाबार्ड द्वारा, भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के मार्गदर्शन में लागू की जा रही है, जो जमीनी स्तर की सहकारी संस्थाओं के आधुनिकीकरण में मध्य प्रदेश की असाधारण प्रगति को दर्शाती है

Published: 10:30am, 30 Nov 2025

मध्य प्रदेश ने प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसायटीज (PACS) के डिजिटल रूपांतरण में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए पूरे देश में एक नया मानक स्थापित किया है। राज्य ने एक्सक्लूसिव ePACS इकोसिस्टम को तेजी और प्रतिबद्धता के साथ अपनाकर अन्य राज्यों के लिए मिसाल पेश की है।

यह पहल नाबार्ड द्वारा, भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के मार्गदर्शन में लागू की जा रही है, जो जमीनी स्तर की सहकारी संस्थाओं के आधुनिकीकरण में मध्य प्रदेश की असाधारण प्रगति को दर्शाती है।

वित्त वर्ष 2023–24 में ERP आधारित ऑन-सिस्टम ऑडिट लागू करने वाले शुरुआती राज्यों में शामिल होकर मध्य प्रदेश ने डिजिटल नेतृत्व का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस परिवर्तन ने राज्य की हजारों PACS में पारदर्शिता, परिचालन क्षमता और कार्य की सटीकता में उल्लेखनीय सुधार किया है।

इस प्रगति के पीछे लक्षित प्रशिक्षण कार्यक्रम, संरचित मॉनिटरिंग तंत्र और PACS अधिकारियों व मास्टर ट्रेनरों के लिए तैयार की गई वित्तीय प्रोत्साहन योजनाएँ प्रमुख कारक रहीं।

नाबार्ड ने अपने फेसबुक संचार में मध्य प्रदेश को इस बात का आदर्श बताया कि कैसे तकनीक, क्षमता निर्माण और नीतिगत सहयोग मिलकर ग्रामीण सहकारी ढाँचे को मजबूत कर सकते हैं।

नाबार्ड द्वारा साझा की गई यह श्रृंखला PACS कंप्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट के तहत देशभर की श्रेष्ठ पहलों को सामने लाती है, जिनमें मध्य प्रदेश नवाचार-केंद्रित ग्रामीण परिवर्तन का चमकता उदाहरण बनकर उभरा है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x