Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

केरल के T.K. किशोर कुमार बने ICA एशिया-प्रशांत कृषि और पर्यावरण समिति के उपाध्यक्ष

ICAE, अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) की एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय समिति है, जो सतत कृषि, किसानों की आय, कृषि सहकारी संस्थाओं की मजबूती और जलवायु परिवर्तन से निपटने पर काम करती है

Published: 11:33am, 28 Nov 2025

केरल स्थित उरालुंगल श्रम अनुबंध सहकारी समिति (ULCCS) के प्रतिनिधि टीके किशोर कुमार को ICA एशिया-प्रशांत कृषि और पर्यावरण समिति (ICAE) का उपाध्यक्ष चुना गया है। वे इस पद को संभालने वाले पहले मलयाली हैं। किशोर कुमार वर्तमान में ULCCS के मुख्य परियोजना समन्वयक के रूप में कार्यरत हैं।

चुनाव कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित बैठक के दौरान हुआ, जिसमें प्रो. मद्या दातो अब्दुल रहमान अब्दुल रजाक शेख को समिति का नया अध्यक्ष चुना गया।

ICAE, अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) की एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय समिति है, जो सतत कृषि, किसानों की आय, कृषि सहकारी संस्थाओं की मजबूती और जलवायु परिवर्तन से निपटने पर काम करती है। यह ICA एशिया और प्रशांत (ICA-AP) के अंतर्गत कार्यरत है।

किशोर कुमार राष्ट्रीय श्रम सहकारी संघ (NLCF) के निदेशक भी हैं, जो देशभर में 47,000 से अधिक श्रम सहकारी समितियों का प्रतिनिधित्व करता है। वे केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की कई राष्ट्रीय सलाहकार समितियों में ULCCS का प्रतिनिधित्व करते हैं और सहकारी क्षेत्र में युवाओं को आकर्षित करने वाली पहलों में योगदान दे रहे हैं।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x