केरल स्थित उरालुंगल श्रम अनुबंध सहकारी समिति (ULCCS) के प्रतिनिधि टीके किशोर कुमार को ICA एशिया-प्रशांत कृषि और पर्यावरण समिति (ICAE) का उपाध्यक्ष चुना गया है। वे इस पद को संभालने वाले पहले मलयाली हैं। किशोर कुमार वर्तमान में ULCCS के मुख्य परियोजना समन्वयक के रूप में कार्यरत हैं।
चुनाव कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित बैठक के दौरान हुआ, जिसमें प्रो. मद्या दातो अब्दुल रहमान अब्दुल रजाक शेख को समिति का नया अध्यक्ष चुना गया।
ICAE, अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) की एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय समिति है, जो सतत कृषि, किसानों की आय, कृषि सहकारी संस्थाओं की मजबूती और जलवायु परिवर्तन से निपटने पर काम करती है। यह ICA एशिया और प्रशांत (ICA-AP) के अंतर्गत कार्यरत है।
किशोर कुमार राष्ट्रीय श्रम सहकारी संघ (NLCF) के निदेशक भी हैं, जो देशभर में 47,000 से अधिक श्रम सहकारी समितियों का प्रतिनिधित्व करता है। वे केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की कई राष्ट्रीय सलाहकार समितियों में ULCCS का प्रतिनिधित्व करते हैं और सहकारी क्षेत्र में युवाओं को आकर्षित करने वाली पहलों में योगदान दे रहे हैं।


