श्रीलंका में आयोजित 17वीं ICA-AP रीजनल असेंबली में गतिशील ब्रेकआउट सत्रों के माध्यम से सहकारी आंदोलन के भविष्य को आकार देने पर जोर दिया गया। इसका दूसरा ब्रेकआउट सत्र “प्रगतिशील नीति के माध्यम से सहकारी समृद्धि का निर्माण” विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करने वाला रहा, जिसमें एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में सक्षम नीति वातावरण बनाने पर चर्चा हुई।
इस सत्र की अध्यक्षता ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूकैसल की लेक्चरर प्रो. एन एप्स ने की, जिन्होंने सहकारी संस्थाओं की लचीलापन बढ़ाने और समावेशी विकास को प्रोत्साहित करने वाली नीतियों पर मार्गदर्शन किया।
सत्र में प्रमुख वक्ताओं में पंकज कुमार बंसल, IAS, भारत सरकार के सहयोग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं NCDC के प्रबंध निदेशक; अब्देल फताह अल-शलाबी, जोर्डन कोऑपरेटिव कॉर्पोरेशन (JCC) के निदेशक जनरल; और उपली हेरथ, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव डेवलपमेंट के अध्यक्ष शामिल थे।
पैनल ने सहकारी संस्थाओं की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने, सदस्यों के कल्याण को सुदृढ़ करने और एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए ठोस नीति मार्ग पर जोर दिया।


