Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

कैबिनेट का बड़ा फैसला: 19,919 करोड़ की 4 मेगा परियोजनाओं को मंजूरी, मैन्युफैक्चरिंग और मेट्रो विस्तार को बढ़ावा

सरकार ने रेयर अर्थ मैग्नेट उत्पादन, पुणे मेट्रो विस्तार, ओखा–कनालुस रेल डबलिंग और बद्लापुर–करजत नई रेल लाइनों को हरी झंडी दी

Published: 11:53am, 27 Nov 2025

केंद्र सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को कुल ₹19,919 करोड़ की चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये फैसले भारत की औद्योगिक आत्मनिर्भरता, सार्वजनिक परिवहन और रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में बड़े कदम माने जा रहे हैं।

रेयर अर्थ मैग्नेट निर्माण योजना को मंजूरी

सरकार ने ₹7,280 करोड़ की लागत वाली “सिंटर्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) मैन्युफैक्चरिंग योजना” को हरी झंडी दे दी है।
इस योजना का लक्ष्य प्रति वर्ष 6,000 मीट्रिक टन मैग्नेट बनाना है। ये हाई-टेक मैग्नेट इलेक्ट्रिक वाहनों, पवन ऊर्जा, मिसाइल तकनीक, मशीनरी और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल होते हैं।
यह निर्णय भारत को रणनीतिक क्षेत्रों में आयात-निर्भरता से मुक्त करने की दिशा में बड़ा कदम है।

पुणे मेट्रो फेज-2 का विस्तार, 9,858 करोड़ की स्वीकृति

कैबिनेट ने पुणे मेट्रो के दूसरे चरण के विस्तार को भी मंजूरी दे दी है।

  • कुल लंबाई: 31.636 km
  • स्टेशनों की संख्या: 28 (सभी एलिवेटेड)
  • प्रमुख कॉरिडोर:
    • लाइन-4: खराड़ी–हडपसर–स्वारगेट–खड़कवासला
    • लाइन-4A: नल स्टॉप–वारजे–माणिक बाग

यह विस्तार पुणे में ट्रैफिक दबाव कम करने, प्रदूषण घटाने और रोज़ाना यात्रा करने वालों के लिए बड़ा राहत देगा।

ओखाकनालुस रेलवे सेक्शन डबलिंग को मंजूरी

गुजरात के देवभूमि द्वारका (ओखा)–कनालुस सेक्शन को डबल लाइन में बदला जाएगा।
यह परियोजना रेल नेटवर्क की क्षमता बढ़ाएगी और इस रणनीतिक तटीय क्षेत्र में माल परिवहन को तेज़ करेगी।

बद्लापुरकरजत खंड पर तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण

महाराष्ट्र के इस व्यस्त कॉरिडोर में अब तीसरी और चौथी लाइन बनेगी, जिससे लोकल तथा लंबी दूरी की ट्रेनें अधिक सुगमता और समयबद्धता से चल सकेंगी।
इससे मुंबई महानगरीय क्षेत्र में भीड़ कम होगी और रेल परिचालन क्षमता में बड़ा सुधार आएगा।

सरकार का फोकस: आत्मनिर्भरता + आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर

इन सभी परियोजनाओं से देश की औद्योगिक क्षमता, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग, सार्वजनिक परिवहन और माल ढुलाई नेटवर्क को मजबूत बढ़ावा मिलेगा। विशेष रूप से रेयर अर्थ मैग्नेट योजना भारत को वैश्विक रणनीतिक आपूर्ति श्रृंखला में मजबूत स्थान दिलाने में मदद करेगी।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x