जापान और चिली की टीमें एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप तमिलनाडु 2025 में शिरकत करने के लिए चेन्नै और स्पेन और ऑस्ट्रिया की टीमें मदुरै पहुंच गईं। 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 में सबसे ज्यादा कुल 24 टीमें शिरकत करेंगी।
जापान की टीम चौथी बार जूनियर हॉकी विश्व कप में खेलेगी और उसे अर्जेंटीना, चीन और न्यूजीलैंड के साथ पूल सी में रखा गया है और वह भारत में इस संस्करण में अपनी छाप छोड़ने को बेताब है। वहीं चिली की जूनियर टीम भारत, ओमान और स्विट्ज़रलैंड के साथ पूल बी में है। 2023 के पिछले संस्करण में 15वें स्थान पर रहने वाली चिली की जूनियर टीम भारत में इस बार के संस्करण में अपना स्थान बेहतर करने के संकल्प के साथ आई है। चिली की टीम अपना अभियान मेजबान भारत के खिलाफ 28 नवंबर को मैच से करने के बाद 29 नवंबर को स्विट्ज़रलैंड से और 2 दिसंबर को ओमान से खेलेगी।
हमने दो बार कांसा जीता, सपना एक कदम और आगे बढ़ने का: तोरेस
अब तक 2021 व 2023 की कांस्य पदक विजेता स्पेन की टीम इस बार अपने पदक का रंग बेहतर करने के मकसद से मौजूदा जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में आई है। स्पेन की टीम को पूल डी में मजबूत बेल्जियम, मिस्र और नामीबिया के साथ रखा गया है। स्पेन की टीम अपना अभियान 28 नवंबर को मदुरै में मैच से करेगी। स्पेन की जूनियर टीम के कोच ओरियल पुइग तोरेस ने कहा, ‘मैं पहली बार मदुरै में आया हूं और यहां पहुंचने पर हमारा जोरदार स्वागत हुआ। हम इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने पर रोमांचित हैं। हमारी तैयारियां बढ़िया रही हैं। हमारी टीम मजबूत है और इस तरह के बड़े मंच पर बढ़िया प्रदर्शन करने में सक्षम है। हमारी स्पेन की टीम दो बार कांसा जीता है और हमारा सपना इस बार इस संस्करण में एक कदम और आगे बढ़ने का है। हम अपनी सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलकर स्पेन का गौरव बढ़ाने को बेताब हैं।’
जापान के कोच अनई बोले, अर्जेंटीना के खिलाफ मैच सबसे मुश्किल
जापान की टीम अपना अभियान अर्जेंटीना के खिलाफ 28 नवंबर को मैच खेलकर करेगी और 30 नवंबर को उसका मुकाबला चीन से और अंतिम पूल मैच में 1 दिसंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। जापान की जूनियर हॉकी टीम के हेड कोच योशिहीरो अनई ने अपनी टीम के चेन्नै पहुंचने पर कहा, ‘हमारी एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 के लिए बढ़िया ढंग से तैयारी हुई है और इस क्रम में जापान की अपनी सीनियर टीम के खिलाफ भी खेले और हमारा मानना है कि हम बढ़िया स्थिति में हैं। हमें इस टूर्नामेंट में अच्छे ढंग से समापन करने की उम्मीद है। हमारा अपने पूल में अर्जेंटीना के खिलाफ मैच संभवत: सबसे मुश्किल रहेगा।’
ऑस्ट्रिया के कोच रॉश बोले, फोकस बेहतर प्रदर्शन करने पर
अब तक केवल 2016 के संस्करण में शिरकत कर 12वें स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रिया की जूनियर हॉकी टीम की निगाहें अपने दूसरे जूनियर विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करने पर लगी हैं। ऑस्ट्रिया की टीम इंग्लैंड, मलेशिया और नीदरलैंड के साथ पूल ई में है। ऑस्ट्रिया की टीम अपने अभियान का आगाज 29 नवंबर को मदुरै में मलेशिया के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। ऑस्ट्रिया के कोच रॉबिन रॉश ने कहा, ‘हमारी टीम महज दूसरी बार जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में शिरकत करेगी। हमारा फोकस इसमें बेहतर प्रदर्शन कर इसका पूरा लाभ उठाने पर है। हमारी तैयारियां सधी रही हैं और हम अभ्यास के दौरान जर्मनी में खेले और अपना सर्वश्रेष्ठ देने को बेताब हैं।’


