Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

श्री बीरेश्वर को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी ने गोवा के बिचोली में खोली अपनी 231वीं शाखा

तेजी से विस्तार कर रही सोसाइटी ने तीन राज्यों में मजबूत उपस्थिति का एक और पड़ाव जोड़ा

Published: 12:04pm, 24 Nov 2025

दक्षिण भारत की सबसे तेजी से बढ़ती और प्रमुख सहकारी क्रेडिट संस्थानों में से एक, श्री बीरेश्वर को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी, एक्साम्बा (मल्टी-स्टेट) ने गुरुवार को गोवा के बिचोली में अपनी 231वीं शाखा का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम सोसायटी की सह-संस्थापक और निपानी की विधायक सौ. शशिकला अन्नासाहेब जोल्ले के 56वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया।

श्री अन्नासाहेब शंकर जोल्ले, पूर्व सांसद और जिला सहकारी बैंक बेलगावी के अध्यक्ष द्वारा स्थापित यह सोसाइटी लगातार तीन राज्यों—कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा—में अपनी मजबूत उपस्थिति बढ़ा रही है।

उद्घाटन समारोह में गोवा भाजपा अध्यक्ष दामू जी. नाइक और बिचोली नगरपालिका परिषद की उपाध्यक्ष सौ. दीपा प्रदीप पाल सहित कई अन्य अतिथियों ने भाग लिया।

बिचोली शाखा का उद्घाटन सोसाइटी की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह गोवा के अधिक से अधिक लोगों तक गुणवत्तापूर्ण सहकारी वित्तीय सेवाएँ पहुँचाना चाहती है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x