दक्षिण भारत की सबसे तेजी से बढ़ती और प्रमुख सहकारी क्रेडिट संस्थानों में से एक, श्री बीरेश्वर को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी, एक्साम्बा (मल्टी-स्टेट) ने गुरुवार को गोवा के बिचोली में अपनी 231वीं शाखा का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम सोसायटी की सह-संस्थापक और निपानी की विधायक सौ. शशिकला अन्नासाहेब जोल्ले के 56वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया।
श्री अन्नासाहेब शंकर जोल्ले, पूर्व सांसद और जिला सहकारी बैंक बेलगावी के अध्यक्ष द्वारा स्थापित यह सोसाइटी लगातार तीन राज्यों—कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा—में अपनी मजबूत उपस्थिति बढ़ा रही है।
उद्घाटन समारोह में गोवा भाजपा अध्यक्ष दामू जी. नाइक और बिचोली नगरपालिका परिषद की उपाध्यक्ष सौ. दीपा प्रदीप पाल सहित कई अन्य अतिथियों ने भाग लिया।
बिचोली शाखा का उद्घाटन सोसाइटी की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह गोवा के अधिक से अधिक लोगों तक गुणवत्तापूर्ण सहकारी वित्तीय सेवाएँ पहुँचाना चाहती है।


