Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

ट्रेन में वेज बिरयानी से निकला कीड़ा, बीमार हुआ यात्री- उपभोक्ता फोरम ने IRCTC पर लगाया 25,000 रुपये का जुर्माना

इसके बाद उन्होंने दिल्ली जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (DCDRC) में केस दायर किया और पाँच लाख रुपये के हर्जाने की मांग की

Published: 17:09pm, 18 Nov 2025

भारतीय रेलवे में खराब खानपान और ओवरचार्जिंग की शिकायतें नई नहीं हैं, लेकिन यात्री अक्सर मामले को आगे नहीं बढ़ाते। हालांकि, दिल्ली के रहने वाले सौरव राज ने अपने साथ हुई लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई और आखिरकार न्याय पाया।

क्या है मामला?

28 दिसंबर 2018 को सौरव राज नई दिल्ली से झारखंड के जसीडीह जा रहे थे। यात्रा के दौरान उन्होंने पूर्वा एक्सप्रेस की पैंट्री कार से 80 रुपये में वेज बिरयानी खरीदी। खाना शुरू करते ही उन्हें बिरयानी के अंदर एक लंबा सफेद कीड़ा (जोंक) मरा पड़ा मिला। तब तक वह कुछ निवाले खा चुके थे। इसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी- उल्टी, उबकाई और पेट में तेज दर्द शुरू हो गया।

घर की बजाय पहुँचे अस्पताल

अकेले यात्रा कर रहे सौरव किसी तरह जसीडीह पहुंचे और वहां से दुमका गए, लेकिन तबीयत इतनी खराब थी कि उन्हें सीधे दुमका सदर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। डॉक्टरों ने उन्हें तीन बोतल ग्लूकोज चढ़ाया और कई दिनों तक दवाएं और इंजेक्शन देने पड़े।

शिकायत करने से दबाव डाला गया

ट्रेन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश भी आसान नहीं थी। रेलवे स्टाफ ने शुरुआत में शिकायत रजिस्टर देने से मना कर दिया। बाद में दबाव बनाने पर रजिस्टर दिया गया, लेकिन वेंडर शिकायत वापस लेने का दबाव डालता रहा। शिकायत में उनसे यह तक लिखवाया गया कि “जोंक जिंदा था और संभव है कि वह दुर्घटनावश बिरयानी में गिर गया हो।”

उपभोक्ता फोरम में दर्ज कराई शिकायत

सौरव ने बाद में IRCTC और रेलवे अधिकारियों को शिकायत भेजी, जिस पर IRCTC ने वेंडर पर जुर्माना लगाने की बात कही, लेकिन यात्री को कोई मुआवजा नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने दिल्ली जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (DCDRC) में केस दायर किया और पाँच लाख रुपये के हर्जाने की मांग की।

साक्ष्यों- वीडियो, शिकायत रजिस्टर की तस्वीर, और अस्पताल रिकॉर्ड की जांच के बाद आयोग ने IRCTC को सेवा में कमी का दोषी माना और यात्री को 25,000 रुपये क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया। आयोग ने कहा कि खाने की गुणवत्ता सुनिश्चित करना IRCTC की जिम्मेदारी है और इस मामले में भारी लापरवाही सामने आई है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x