Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

IFFCO अध्यक्ष दिलीप संघानी का कॉरडेट कलोल दौरा, सिलाई प्रशिक्षण समापन समारोह में महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण

कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रशिक्षित लाभार्थियों को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं, ताकि वे स्वरोजगार और सतत आजीविका की दिशा में आगे बढ़ सकें

Published: 14:58pm, 18 Nov 2025

IFFCO के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने कॉरडेट कलोल के छह माह के गहन सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लिया। इस दौरान प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं।

प्राचार्य आर. सी. डामोर ने अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें प्रशिक्षण पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संघाणी ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और उनके कौशल, समर्पण व आत्मनिर्भरता की सराहना करते हुए इसे “महिला सशक्तिकरण का गौरवपूर्ण उदाहरण” बताया।

कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रशिक्षित लाभार्थियों को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं, ताकि वे स्वरोजगार और सतत आजीविका की दिशा में आगे बढ़ सकें। संघाणी ने महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के 75 वर्षों में पहली बार सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है, जिसे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सशक्त रूप से आगे बढ़ा रहे हैं। संघाणी ने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे दैनिक आवश्यक वस्तुएँ सहकारी संस्थाओं से खरीदें, क्योंकि इससे मिलने वाला डिविडेंड आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को गति देगा।

संघाणी ने बताया कि इफको कॉरडेट आगे भी ऐसे कई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहा है, और संगठन हर संभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने महिलाओं को एनसीयूआई द्वारा उपलब्ध सुविधाओं- दिल्ली हाट में उत्पाद प्रदर्शन, आवास, भोजन और दो सदस्यों के लिए यात्रा व्यवस्था का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का समापन इस विश्वास के साथ हुआ कि नई कौशल और उपकरणों से लैस ये महिलाएँ सहकारिता आधारित आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x