उत्तर भारत में सर्दी अपना असर लगातार बढ़ा रही है। सप्ताह के अंत में तापमान में गिरावट के साथ कई राज्यों में ठंड ने नया रिकॉर्ड बना दिया। राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया, जिससे मौसम अचानक सिहरन भरा हो गया है।
राजस्थान में पारा 10 डिग्री से नीचे
रविवार को राजस्थान में दिन और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। राज्य के 16 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी कम रहा। सीकर 4.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा शहर रहा। अधिकांश शहरों में रात का तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक कम पहुंच गया, जिससे लोगों ने सर्दी की ठिठुरन महसूस की।
मध्य प्रदेश में 84 साल का नवंबर रिकॉर्ड टूटा
भोपाल और इंदौर दोनों में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले 84 वर्षों में नवंबर का सबसे कम तापमान है। भोपाल में 24 घंटे में तापमान 1.6 डिग्री और गिरा तथा सामान्य से 9.2 डिग्री नीचे रहा। वहीं इंदौर में यह सामान्य से 8.8 डिग्री कम दर्ज हुआ।
दिल्ली में 3 साल का ठंड का रिकॉर्ड टूटा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम है। यह नवंबर में पिछले तीन वर्षों का सबसे ठंडा दिन है। हालांकि अभी कोल्ड वेव की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि यदि सोमवार को भी दो या अधिक मौसम केंद्र निर्धारित मानकों को पूरा करते हैं, तो कोल्ड वेव घोषित की जा सकती है।
प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा बेहद खराब
दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है कि फॉग और स्मॉग में अंतर करना मुश्किल हो गया है।
वहीं दिल्ली में सोमवार को लगातार चौथे दिन बहुत खराब श्रेणी का प्रदूषण दर्ज किया गया। सुबह 7 बजे एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 359 रहा। यह स्थिति तब है जब दिल्ली-NCR में प्रदूषण रोकने के लिए GRAP-III पहले से लागू है।


