Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

सहकारिता व डेयरी क्षेत्र में गुजरात मॉडल को मिली नई मजबूती: अमित शाह

1960 में प्रतिदिन 3,300 लीटर दूध संग्रह करने वाली दूधसागर डेयरी आज 35 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता तक पहुँच चुकी है। यह डेयरी गुजरात के 1,250 गाँवों के पशुपालकों के अलावा राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 10 लाख से अधिक दूध उत्पादक समूहों से जुड़ी हुई है तथा 8,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर रही है।

Published: 23:38pm, 16 Nov 2025

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 13 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात में सागर ऑर्गेनिक प्लांट का उद्घाटन किया और डेयरी सहकारिता के क्षेत्र में हुई प्रगति को देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

अमित शाह ने कहा कि अमूल आज विश्व-स्तर पर सहकारिता का प्रमुख ब्रांड बन चुका है, जिसकी मजबूत नींव गुजरात में दशकों पहले रखी गई थी। उन्होंने बताया कि इस समय 30 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाला सागर ऑर्गेनिक प्लांट NPOP और APEDA से प्रमाणित है, जिससे उत्तर गुजरात के प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को वैश्विक बाजार तक पहुँच मिलने का बड़ा अवसर मिलेगा।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि ऑर्गेनिक प्लांट के विस्तार से किसानों की आय बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध होंगे। उन्होंने किसानों को स्वयं भी ऑर्गेनिक उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया।

डेयरी क्षेत्र की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 1960 में प्रतिदिन 3,300 लीटर दूध संग्रह करने वाली दूधसागर डेयरी आज 35 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता तक पहुँच चुकी है। यह डेयरी गुजरात के 1,250 गाँवों के पशुपालकों के अलावा राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 10 लाख से अधिक दूध उत्पादक समूहों से जुड़ी हुई है तथा 8,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर रही है।

उन्होंने बताया कि चक्रीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए देशभर में 75,000 नई प्राथमिक डेयरी समितियों का गठन किया जा रहा है तथा केंद्र सरकार की योजना है कि सहकारी समितियों द्वारा उत्पादित दूध का 50 प्रतिशत देश-दुनिया के बाजारों तक पहुँचाया जाए।

अमित शाह ने कहा कि गुजरात मॉडल ने डेयरी अर्थतंत्र को नई दिशा दी है और तीन बहुराज्यीय सहकारी समितियों के गठन से यह लाभ देश के सभी पशुपालकों तक पहुँचेगा। अमूल के कुल टर्नओवर में 70 प्रतिशत योगदान ग्रामीण क्षेत्रों की माताओं व बहनों का है, जिसने उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x