Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

जसप्रीत बुमराह: रिवर्स स्विंग के अपने कौशल के कारण ईडन पर साबित होंगे भारत के तुरुप के इक्के

जहां तक ईडन गार्डंस की पिच की बात है, इस पर टेस्ट मैच में शुरू के दो दिन खासा उछाल रहता है और मैच के आगे बढ़ने और टूटने के साथ इस पर स्पिनरों की भूमिका खासी अहम हो जाती है। ईडन की पिच पर टेस्ट में पहले दिन तेज गेंदबाजों की गेंद तेजी से तो आएगी, गेंद के पिच होने पर उसका मूवमेंट भी बल्लेबाजों का इम्तिहान ले सकता है।

Published: 17:28pm, 11 Nov 2025

कप्तान शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटकर भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए ईडन गार्डंस पहुंचकर पिच का जायजा लिया। शुभमन गिल के साथ भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार सुबह पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ बात कर पिच का मिजाज जानने की कोशिश की।

शुभमन गिल इस बात को भली-भांति जानते हैं कि ईडन गार्डंस की पिच चाहे बल्लेबाज हो या गेंदबाज, उसके कौशल और मिजाज का इम्तिहान लेती है। भारत के दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल से भी कप्तान शुभमन गिल ने ईडन गार्डंस की पिच पर उछाल और मूवमेंट से पार पाने की बाबत चर्चा करते दिखे।

जहां तक ईडन गार्डंस की पिच की बात है, इस पर टेस्ट मैच में शुरू के दो दिन खासा उछाल रहता है और मैच के आगे बढ़ने और टूटने के साथ इस पर स्पिनरों की भूमिका खासी अहम हो जाती है। ईडन की पिच पर टेस्ट में पहले दिन तेज गेंदबाजों की गेंद तेजी से तो आएगी, गेंद के पिच होने पर उसका मूवमेंट भी बल्लेबाजों का इम्तिहान ले सकता है।

भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई सदाबहार अनुभवी जसप्रीत बुमराह करेंगे। जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को ईडन गार्डंस में करीब एक घंटे तक छोटे-छोटे कई स्पैल में शिद्दत से गेंदबाजी की। बुमराह गेंदबाजी करते पूरी तरह लय में दिखे। ईडन की पिच पर गेंद के रिवर्स स्विंग होने की पूरी उम्मीद है। बुमराह का गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में कोई सानी नहीं है। बुमराह रिवर्स स्विंग के अपने कौशल के कारण ईडन पर भारत की गेंदबाजी का तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप भी गेंद को रिवर्स स्विंग कराना खूब जानते हैं। ऐसे में भारत के रफ्तार और स्विंग के माहिरों की इस त्रिमूर्ति से निपटना दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। साथ ही रही-सही कसर अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर पूरी कर सकते हैं।

कोलकाता के ईडन गार्डंस पर बंगाल के लिए मौजूदा रणजी सीजन में तीन मैचों में 15 विकेट चटकाने वाले रफ्तार के साथ धार दिखाने वाले टखने की चोट से अब पूरी तरह उबरकर फिट मोहम्मद शमी को कोलकाता के क्रिकेट प्रेमी बुमराह और सिराज को गेंदबाजी करते देखना पसंद करते हैं। शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में जून 2023 में खेला था। शमी खुद भी यह कह चुके हैं कि वह पूरी तरह फिट हैं और भारतीय टीम में उन्हें वापस शामिल करने का फैसला राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लेना है।

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शमी की बाबत कहा, ‘बेशक चयनकर्ता शमी की गेंदबाजी को देख रहे होंगे और उनकी और चयनकर्ताओं की बात हुई होगी। बतौर गेंदबाज हर कोई मोहम्मद शमी के गेंदबाजी कौशल से वाकिफ है। मैं नहीं जानता कि शमी भारत के लिए टेस्ट, वन डे और टी20 क्रिकेट में क्यों नहीं खेल सकते।’

भारत की टेस्ट टीम में शामिल दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ बेंगलुरू में रविवार को खत्म हुए दूसरे चार दिन के अनाधिकृत टेस्ट में खेलने वाली भारत ए के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल जैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल आधा दर्जन खिलाड़ियों में हालांकि हरेक फिट है लेकिन इन सभी ने मंगलवार को ईडन गार्डंस में अभ्यास करने की बजाय कार्यभार प्रबंधन के लिए आराम करना ही बेहतर समझा।

भारत तीन गेंदबाजों और दो स्पिनरों यानी पांच खालिस तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की स्थिति में भारत यदि पूरे रंग में चल रहे ध्रुव जुरेल को भी उपकप्तान नियमित एकादश में रखना चाहता है तो फिर उसे औसत प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को एकादश से बाहर रखने का कड़ा फैसला ले सकता है। भारत यदि तीन तेज गेंदबाजों के साथ पहले टेस्ट में उतरने का फैसला करता है तो फिर बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को एक बार फिर कम से कम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कम से कम पहले टेस्ट में भारत की एकादश में जगह मिलती नहीं दिखती लग रही। टीम चयन को लेकर अंतिम निर्णय ईडन गार्डंस की पिच की अंतिम स्थिति और टीम प्रबंधन की रणनीति पर निर्भर करेगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x