अमेठी के संग्रामपुर विकासखंड के तिवारीपुर गांव में शनिवार को अमूल डेयरी की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम करनाईपुर ग्रामसभा में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता राजेश्वरी शुक्ला ने की, जबकि डेयरी सचिव शशिभूषण तिवारी ने मुख्य अतिथियों और किसानों का स्वागत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता काशी तिवारी और राघवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी
अमूल डेयरी के प्रतिनिधि शक्ति सिंह और ब्रजपाल सिंह ने किसानों को डेयरी से जुड़ी सरकारी योजनाओं और लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दूध की गुणवत्ता बढ़ाने और आधुनिक तकनीकों के उपयोग से किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए नई योजनाओं पर विचार किया गया।
उत्कृष्ट किसानों को मिला सम्मान
बैठक के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को कंबल भेंट कर सम्मानित किया गया।
काशी तिवारी ने किया किसानों को संबोधित
वरिष्ठ भाजपा नेता काशी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि अमूल डेयरी जैसी संस्थाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे डेयरी व्यवसाय से जुड़कर अपनी आय दोगुनी करें। उन्होंने बताया कि सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है और इनका लाभ हर किसान तक पहुंचाना लक्ष्य है।
डेयरी से नए रोजगार के अवसर
काशी तिवारी ने कहा कि आज डेयरी व्यवसाय केवल दूध उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे जुड़े विभिन्न उत्पादों से रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को डेयरी क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया।
किसानों के परिश्रम को बताया देश की ताकत
कार्यक्रम के अंत में काशी तिवारी ने अमूल डेयरी के पदाधिकारियों और किसानों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसानों का परिश्रम ही देश की असली ताकत है और उनकी भागीदारी ही ग्रामीण विकास की मजबूत नींव रखती है।
कार्यक्रम का समापन
इस अवसर पर आशीष दुबे, रविंद्र पांडे, राहुल सहित कई गणमान्य व्यक्ति और किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डेयरी सचिव शशिभूषण तिवारी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


