मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आगामी राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह (14-20 नवम्बर) की तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सहकारिता आंदोलन के प्रति जनभागीदारी और रुचि बढ़ाने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया।
उन्होंने निर्देश दिए कि सहकारी बैंकों के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाए और महाराष्ट्र के सफल सहकारी मॉडलों से सीख ली जाए। उन्होंने इस विषय पर नवीन और रचनात्मक विचारों पर चर्चा के लिए एक विशेष सत्र आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
सारंग ने राज्य में एक ऐसे प्लेटफॉर्म के निर्माण पर बल दिया जो सहकारी समितियों और स्थानीय उत्पादकों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़े। इससे न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ग्रामीण उद्यमिता को भी मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” थीम पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनियों को विशेष प्राथमिकता दी जाए। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त बनाने और राज्य के सहकारी क्षेत्र को नई दिशा देने में मदद मिलेगी।


