Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

गोवा में राष्ट्रीय संगोष्ठी में एनडीडीबी और सुमुल डेयरी ने साझा किया डेयरी विकास का विज़न

गोवा में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने डेयरी क्षेत्र में नवाचार, सतत विकास और आत्मनिर्भरता पर दिया जोर

Published: 11:40am, 10 Nov 2025

गोवा के एनआईओ ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “गोवा में डेयरी विकास – अवसर और चुनौतियाँ” में देश के प्रमुख डेयरी संगठनों ने हिस्सा लिया। इस संगोष्ठी का आयोजन इंडियन डेयरी एसोसिएशन (पश्चिम क्षेत्र) द्वारा, पशुपालन विभाग, सहकार विभाग, गोवा सरकार, गोवा राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (गोवा डेयरी) और सूरत जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (सुमुल डेयरी, गुजरात) के सहयोग से किया गया।

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की ओर से डॉ. निलेश नायी, डॉ. निहार रंजन घोष और सुश्री सिंजिनी गुहा ने भाग लिया और तकनीकी सत्रों में अपने विचार साझा किए। उन्होंने पशु स्वास्थ्य, दूध उत्पादकता, सरकारी नीतियाँ, स्मार्ट डेयरी फार्मिंग, फीड और चारा प्रबंधन तथा सर्कुलर इकोनॉमी जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं।

इस अवसर पर सुमुल डेयरी के प्रबंध निदेशक सी.ए. अरुण पुरोहित ने कहा कि सुमुल डेयरी गोवा के डेयरी सेक्टर के सतत और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सुमुल का लक्ष्य स्थानीय किसानों को प्रशिक्षण, नस्ल सुधार, चारा प्रबंधन और मूल्य संवर्धन के माध्यम से सशक्त बनाना है।

पुरोहित ने कहा कि सुमुल के फील्ड-स्तर के प्रयासों ने छोटे डेयरी किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है, जिससे उन्हें न्यायसंगत मूल्य और ग्रामीण समृद्धि प्राप्त हुई है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि डेयरी क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए क्षमता निर्माण, डिजिटल ट्रेसबिलिटी और जलवायु-संवेदनशील डेयरी प्रथाओं को बढ़ावा देना होगा।

उन्होंने कहा, “सस्टेनेबिलिटी और आत्मनिर्भरता को नवाचार के साथ जोड़ना ही डेयरी विकास का भविष्य है।”

संगोष्ठी में विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और सहकारी नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि सहकारी मॉडल भारत की डेयरी सफलता की रीढ़ है। सुमुल डेयरी ने यह भरोसा दिलाया कि वह गोवा डेयरी और गोवा सरकार के साथ मिलकर काम करती रहेगी, ताकि गोवा को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जा सके और यह राज्य क्षेत्रीय डेयरी सहयोग का आदर्श मॉडल बन सके।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x