भारत के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (अविजित 21 रन, 2/20) के बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन तथा सलामी बल्लेबाज उपकप्तान शुभमन गिल की 46 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बृहस्पतिवार को 48 रन से हरा कर पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त ले ली।
उपकप्तान शुभमन गिल (46 रन, 39 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने अपने सलामी जोड़ीदार अभिषेक दुबे (28 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 56 रन, शिवम दुबे (22 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 और कप्तान सूर्यकुमार यादव (20 रन, 10 गेंद, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए।
भारत ने तेज रन बनाने के फेर में 12वें, 15वें और 16वें ओवर में चार विकेट गंवाए। टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाने में निचले क्रम में अक्षर पटेल की 11 गेंदों में एक छक्के व एक चौके की मदद से खेली गई अविजित 21 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने 21 रन देकर तीन विकेट और लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 45 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि जेवियर बार्टलेट ने 26 रन देकर एक और मार्कस स्टोइनिस ने 41 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
जवाब में, मैन ऑफ द मैच रहे बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (2/20), वाशिंगटन सुंदर (3/3) और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे (2/20) ने गेंदबाजी इकाई के रूप में दमदार प्रदर्शन किया। कप्तान मिचेल मार्श (30 रन, 24 गेंद, चार चौके) और मैथ्यू शॉर्ट (25 रन, 19 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की सलामी जोड़ी की 37 रन की भागीदारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 10 गेंद शेष रहते 119 रन पर ढेर हो गया और भारत ने मैच जीत कर श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली, जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि भारत यह सीरीज़ नहीं हारेगा।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी छह विकेट मात्र 28 रन जोड़कर खो दिए। पांचवें ओवर में अक्षर पटेल ने शॉर्ट को एलबीडब्ल्यू आउट किया और नौवें ओवर में जोश इंग्लिश (11 रन, 12 गेंद, दो चौके) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 67 रन किया, जिससे भारत मैच की दिशा में आया।
शिवम दुबे ने कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड (14 रन, 9 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को एक्स्ट्रा कवर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवाकर ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट पर 91 रन पर पहुंचा दिया। अर्शदीप सिंह ने जोश फिलिप (10 रन, 10 गेंद, एक चौका) को कैच थमवाया जिससे स्कोर 98 पर पांच विकेट हो गया।
ग्लेन मैक्सवेल (2 रन, 4 गेंद) को बोल्ड कर भारत ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 103 कर दिया। वाशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ओवर में मार्कस स्टोइनिस (17 रन, 19 गेंद, दो चौके) को एलबीडब्ल्यू और अगली गेंद पर जेवियर बार्टलेट (0) को अपनी ही गेंद पर कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 116 पर पहुंचा दिया। जसप्रीत बुमराह ने बेन ड्वाइशुइस (5 रन, 7 गेंद) को बोल्ड किया, जबकि सुंदर ने अपने दूसरे ओवर में एडम जम्पा (0) को लॉन्ग ऑन पर कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को 18.2 ओवर में समेट भारत को जीत दिलाई।
इससे पहले अभिषेक दुबे (28 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और उपकप्तान शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 56 रन जोड़े। तभी अभिषेक ने एडम जम्पा की गुगली को लॉन्ग ऑन पर उड़ाने की कोशिश में टिम डेविड को कैच थमा दिया। शिवम दुबे (22 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) नाथन एलिस की धीमी ऑफ कटर को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए, जिससे भारत ने दूसरा विकेट 88 रन पर खोया।
शुभमन गिल (46 रन, 39 गेंद, एक छक्का, चार चौके) धीमी गेंद को फ्लैट बल्ले से मारने की कोशिश में चूके और गेंद उनके मिडल स्टंप से टकरा गई। भारत ने तीसरा विकेट 121 रन पर 15वें ओवर की पहली गेंद पर गंवाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव (20 रन, 10 गेंद, दो छक्के) ने जेवियर बार्टलेट की भीतर आती गेंद को मारने की कोशिश की लेकिन डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर टिम डेविड को कैच दे बैठे। भारत ने चौथा विकेट 125 रन पर खोया।
पारी के 16वें ओवर में एडम जम्पा की पहली गेंद को तिलक वर्मा (5 रन, 6 गेंद) ने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर जोश इंग्लिश के हाथों में चली गई और भारत ने पांचवां विकेट 131 पर खो दिया। जीतेश शर्मा (3 रन, 4 गेंद) भी स्पिन गेंद को खेलने में चूके और एलबीडब्ल्यू हो गए, जिससे भारत ने छठा विकेट 136 रन पर गंवाया।
तेज रन बनाने की कोशिश में भारत ने 12वें, 15वें और 16वें ओवर में चार विकेट केवल 20 रन के अंतराल पर गंवाकर मजबूत शुरुआत का लाभ खो दिया। 19वें ओवर में नाथन एलिस की चौथी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर (12 रन, 7 गेंद, दो चौके) बाउंड्री पर कुहेनमान को कैच थमा बैठे और भारत ने सातवां विकेट 152 रन पर खोया। अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर अर्शदीप सिंह (0 रन, 3 गेंद) ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन जोश फिलिप को कैच दे बैठे।


