Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

जीतेश शर्मा होंगे राइजिंग स्टार्स टी 20 एशिया कप में India-A के कप्तान, धीर उपकप्तान

एसीसी राइजिंग स्टार्स टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारत ‘ए’ टीम का नेतृत्व जीतेश शर्मा करेंगे, जबकि नमन धीर उपकप्तान होंगे। बिहार के वैभव सूर्यवंशी और दिल्ली के प्रियांश आर्य को भी टीम में जगह दी गई है। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 16 नवंबर को होगी। यह टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक दोहा में खेला जाएगा।

Published: 06:01am, 05 Nov 2025

विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज जीतेश शर्मा एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के दोहा में 14 से 23 नवंबर तक खेले जाने वाले राइजिंग स्टार्स टी-20 एशिया कप (जिसे पहले इमर्जिंग टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता था) में भारत ए टीम के कप्तान होंगे, जबकि नमन धीर उपकप्तान होंगे। चयनकर्ताओं ने बिहार के 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और दिल्ली के प्रियांश आर्य को भी भारत ए टीम में शामिल किया है।

वैभव सूर्यवंशी को राइजिंग स्टार्स टी-20 एशिया कप के लिए भारत ए टीम में चुने जाने के कारण ही चार टीमों की अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी की टीमों में शामिल नहीं किया गया। अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी को जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति अगले साल होने वाले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम चयन का अहम आधार मानती है। वैभव सूर्यवंशी का अगले साल होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयन लगभग तय माना जा रहा है।

राइजिंग स्टार्स टी-20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन अजित आगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति ने किया। आईपीएल में दिल्ली के प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए और वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। सूर्यवंशी ने अपने तूफानी शतक से सीनियर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।

प्रियांश आर्य ने साथ ही दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में भी बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया। अपनी पहली ही आईपीएल (2025) में प्रियांश ने पंजाब किंग्स के लिए शतक जड़ा था और लगभग 180 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए थे।

बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों का बड़ा पूल तैयार करने के मकसद से गुरजपनीत सिंह, व्यस्क विजय कुमार, युद्धवीर सिंह और यश ठाकुर को भारत ए टीम में चुना है। इसके साथ ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में रमणदीप सिंह और सूर्यांश शेडगे को भी शामिल किया गया है।

राइजिंग स्टार्स टी-20 एशिया कप के लिए भारत ए टीम

जीतेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रमणदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार व्यस्क, युद्धवीर सिंह, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।

स्टैंडबाय: गुरनूर सिंह, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियान, समीर रिजवी, शेख रशीद।

एसीसी राइजिंग स्टार्स टी-20 एशिया कप कार्यक्रम

14 नवंबर: ओमान बनाम पाकिस्तान, भारत बनाम यूएई
15 नवंबर: बांग्लादेश बनाम हांगकांग, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
16 नवंबर: ओमान बनाम यूएई, भारत बनाम पाकिस्तान
18 नवंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई, भारत बनाम ओमान
19 नवंबर: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
21 नवंबर: सेमीफाइनल – ए1 बनाम बी2, बी1 बनाम ए2
23 नवंबर: फाइनल

टूर्नामेंट का प्रारूप

एसीसी राइजिंग स्टार्स टी-20 एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है-

ग्रुप ए: अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, श्रीलंका
ग्रुप बी: भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई

सितंबर में यूएई में हुए टी-20 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। उस दौरान एसीसी और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर लौट गए थे। अब इस राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x