भारतीय कृषि सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत इफको (IFFCO) के वरिष्ठ महाप्रबंधक (सहकारी विकास) तरुण भार्गव को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) की सहकारी समिति के सह-अध्यक्ष (Co-Chairman) के रूप में नामित किया गया है। यह समिति वर्ष 2025–26 के लिए गठित की गई है। इस समिति की अध्यक्षता इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी करेंगे।
भार्गव की नियुक्ति देश के सहकारी क्षेत्र की बढ़ती अहमियत और समावेशी आर्थिक विकास तथा ग्रामीण प्रगति में इसकी केंद्रीय भूमिका को दर्शाती है। इफको में अपने नेतृत्वकाल के दौरान उन्होंने सहकारी संस्थाओं को मजबूत करने और किसानों को सशक्त बनाने के लिए नवाचार-आधारित विकास मॉडल को बढ़ावा दिया है।
उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि श्री संघाणी और भार्गव के नेतृत्व में गठित यह नई समिति सहकारी संगठनों और व्यापक व्यापार जगत के बीच संवाद और सहयोग को और सशक्त बनाएगी, जिससे सरकार की “सहकार से समृद्धि” की दृष्टि को नई गति मिलेगी।


