केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय ने भारत की पहली सहकारी टैक्सी सेवा ‘भारत टैक्सी’ शुरू करने की पहल की है। 650 ड्राइवरों के साथ इसके पहले फेज का गियर लगेगा जिसमें महिला ‘सारथी’ भी होंगी। यह सेवा जल्द ही सड़कों पर उतरने जा रही है। सूत्रो के अनुसार इस प्रस्तावित सेवा के लिए मोबाइल एप्लिकेशन और लोगो को अंतिम रूप दे दिया गया है।
सेवा का पायलट प्रोजेक्ट अगले महीने दिल्ली-एनसीआर में शुरू किया जाएगा। यदि यह सफल रहता है, तो इसका पूर्ण पैमाने पर शुभारंभ अगले वर्ष जनवरी से होने की संभावना है।


