Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

रबी सीजन के लिए UP में नहीं होगा खाद्य संकट, 7 हजार पैक्स पर शुरू हुई बिक्री

उत्तर प्रदेश में खाद की कमी को लेकर फैल रही चिंताओं के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश में रिकॉर्ड मात्रा में खाद उपलब्ध होने का दावा किया है। सरकार द्वारा वितरण और भंडारण की सख्त व्यवस्था लागू है। किसानों से संयम के साथ और बिना किसी हड़बड़ी के खाद लेने की अपील की गई है।

Published: 15:51pm, 04 Nov 2025

उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी सीजन के दौरान किसानों को खाद की उपलब्धता को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और किसानों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने खाद की कमी से जुड़ी शिकायतों को निराधार बताया और कहा कि इस बार राज्य के पास पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मात्रा में खाद का भंडार है।

कृषि मंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में कुल 25.81 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है, जबकि पिछले वर्ष 1 नवम्बर 2024 को यह मात्रा 24.25 लाख मीट्रिक टन थी। इस प्रकार इस वर्ष 1.56 लाख मीट्रिक टन अधिक खाद राज्य सरकार के पास मौजूद है।

उन्होंने कहा कि राज्य में 7 हजार पैक्स समितियों (Primary Agricultural Credit Societies) के माध्यम से खाद की बिक्री की जा रही है। साथ ही, अधिकृत विक्रेताओं और सहकारी समितियों के जरिए भी किसानों तक खाद की आपूर्ति लगातार की जा रही है।

प्रत्येक उर्वरक का विस्तृत विवरण

शाही ने बताया कि 2 नवम्बर 2025 तक प्रदेश में यूरिया 12.67 लाख मीट्रिक टन, डीएपी 4.36 लाख मीट्रिक टन, एनपीके 4.80 लाख मीट्रिक टन, सिंगल सुपर फास्फेट 2.99 लाख मीट्रिक टन और पोटाश 99 हजार मीट्रिक टन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह सभी उर्वरक प्रदेश के 75 जिलों तक भेजे जा चुके हैं।

उन्होंने आगे बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार डीएपी 1.97 लाख मीट्रिक टन, एनपीके 1.81 लाख मीट्रिक टन, और पोटाश 18 हजार मीट्रिक टन अधिक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी किसान को खाद के लिए इंतजार या कठिनाई का सामना न करना पड़े।

रबी सीजन के लिए जरूरत से अधिक स्टॉक

कृषि मंत्री ने कहा कि इस बार रबी सीजन की आवश्यकता से अधिक खाद का स्टॉक राज्य में मौजूद है। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों और कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी क्षेत्र में खाद वितरण में कोई व्यवधान न हो। सहकारी समितियों और अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से खाद की आपूर्ति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

कहां कितना स्टॉक उपलब्ध

सहकारी समितियों के माध्यम से वर्तमान में 5,27,754 मीट्रिक टन यूरिया, 1,86,669 मीट्रिक टन डीएपी, और 1,17,915 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है।

राज्य की 7 हजार पैक्स समितियों पर 50,824 मीट्रिक टन डीएपी मौजूद है, जबकि 1,24,034 मीट्रिक टन डीएपी वेयरहाउसों में भंडारित है। इसके अलावा 11,610 मीट्रिक टन डीएपी परिवहन में है, जो आज समितियों तक पहुंच जाएगी।

इसी प्रकार एनपीके की 38,128 मीट्रिक टन मात्रा समितियों पर, 73,346 मीट्रिक टन वेयरहाउसों में, तथा 6,441 मीट्रिक टन परिवहन में है।

किसानों से एक साथ दुकानों पर भीड़ न करने की अपील 

सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की चिंता न करें, खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि किसान समितियों या दुकानों पर एक साथ भारी संख्या में न पहुंचें, बल्कि अपनी सुविधा अनुसार खाद प्राप्त करें। सरकार ने सुनिश्चित किया है कि हर किसान को उसकी जोत के अनुसार खाद निश्चिंत रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की जरूरतों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। रबी सीजन के दौरान खाद वितरण की सतत निगरानी की जा रही है, ताकि कृषि कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट न आए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा और उनकी समृद्धि के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x