उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी सीजन के दौरान किसानों को खाद की उपलब्धता को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और किसानों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने खाद की कमी से जुड़ी शिकायतों को निराधार बताया और कहा कि इस बार राज्य के पास पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मात्रा में खाद का भंडार है।
कृषि मंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में कुल 25.81 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है, जबकि पिछले वर्ष 1 नवम्बर 2024 को यह मात्रा 24.25 लाख मीट्रिक टन थी। इस प्रकार इस वर्ष 1.56 लाख मीट्रिक टन अधिक खाद राज्य सरकार के पास मौजूद है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 7 हजार पैक्स समितियों (Primary Agricultural Credit Societies) के माध्यम से खाद की बिक्री की जा रही है। साथ ही, अधिकृत विक्रेताओं और सहकारी समितियों के जरिए भी किसानों तक खाद की आपूर्ति लगातार की जा रही है।
प्रत्येक उर्वरक का विस्तृत विवरण
शाही ने बताया कि 2 नवम्बर 2025 तक प्रदेश में यूरिया 12.67 लाख मीट्रिक टन, डीएपी 4.36 लाख मीट्रिक टन, एनपीके 4.80 लाख मीट्रिक टन, सिंगल सुपर फास्फेट 2.99 लाख मीट्रिक टन और पोटाश 99 हजार मीट्रिक टन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह सभी उर्वरक प्रदेश के 75 जिलों तक भेजे जा चुके हैं।
उन्होंने आगे बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार डीएपी 1.97 लाख मीट्रिक टन, एनपीके 1.81 लाख मीट्रिक टन, और पोटाश 18 हजार मीट्रिक टन अधिक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी किसान को खाद के लिए इंतजार या कठिनाई का सामना न करना पड़े।
रबी सीजन के लिए जरूरत से अधिक स्टॉक
कृषि मंत्री ने कहा कि इस बार रबी सीजन की आवश्यकता से अधिक खाद का स्टॉक राज्य में मौजूद है। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों और कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी क्षेत्र में खाद वितरण में कोई व्यवधान न हो। सहकारी समितियों और अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से खाद की आपूर्ति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
कहां कितना स्टॉक उपलब्ध
सहकारी समितियों के माध्यम से वर्तमान में 5,27,754 मीट्रिक टन यूरिया, 1,86,669 मीट्रिक टन डीएपी, और 1,17,915 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है।
राज्य की 7 हजार पैक्स समितियों पर 50,824 मीट्रिक टन डीएपी मौजूद है, जबकि 1,24,034 मीट्रिक टन डीएपी वेयरहाउसों में भंडारित है। इसके अलावा 11,610 मीट्रिक टन डीएपी परिवहन में है, जो आज समितियों तक पहुंच जाएगी।
इसी प्रकार एनपीके की 38,128 मीट्रिक टन मात्रा समितियों पर, 73,346 मीट्रिक टन वेयरहाउसों में, तथा 6,441 मीट्रिक टन परिवहन में है।
किसानों से एक साथ दुकानों पर भीड़ न करने की अपील
सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की चिंता न करें, खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि किसान समितियों या दुकानों पर एक साथ भारी संख्या में न पहुंचें, बल्कि अपनी सुविधा अनुसार खाद प्राप्त करें। सरकार ने सुनिश्चित किया है कि हर किसान को उसकी जोत के अनुसार खाद निश्चिंत रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की जरूरतों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। रबी सीजन के दौरान खाद वितरण की सतत निगरानी की जा रही है, ताकि कृषि कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट न आए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा और उनकी समृद्धि के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


