अफगानिस्तान में कल एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। दरअसल, अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र खुल्म शहर से 22 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। इस भूकंप से इमारतें धराशायी हो गईं, जिससे अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार इस क्षेत्र में करीब 5 लाख 23 हजार से अधिक लोग रहते हैं। जिन्हें इस प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा है।
मजार-ए-शरीफ में भी असर
भूकंप के झटके मजार-ए-शरीफ तक महसूस किए गए, जिसे ‘नीली मस्जिद’ के नाम से जाना जाता है। यह मस्जिद अफगानिस्तान के पवित्र स्थलों में से एक मानी जाती है। जानकारी के मुताबिक भूकंप के दौरान इसका एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
मजार-ए-शरीफ के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जॉयंदा ने बताया कि भूकंप में घायल 500 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने कहा कि अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।


