Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

हरमनप्रीत की अगुआई में भारत की बेटियों ने हर-मन की साध पूरी कर जीता महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने नवी मुंबई में 2025 महिला वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता। शैफाली वर्मा (87) व दीप्ति शर्मा (58 रन, 5/39) की ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने 298/7 बनाए। लॉरा वुल्वार्ट के शतक (101) के बावजूद दक्षिण अफ्रीका 246 पर सिमट गई। दीप्ति टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं।

Published: 09:47am, 03 Nov 2025

हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारत की बेटियों ने हर-मन की साध पूरी करते हुए नवी मुंबई में 2025 का आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीत नया इतिहास रच दिया। हर-मन की टीम के लिए हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी की मन से की दुआ कुबूल हो गई।

किस्मत से खेलने का मौका पाने वाली शैफाली वर्मा की जोश के साथ होश दिखाते हुए 87 रन की बेहतरीन पारी के साथ बीच के ओवरों सही वक्त पर चटकाए सून लुज और मरिजान कैप के विकेट तथा सदाबहार अनुभवी दीप्ति शर्मा के बेहतरीन अर्द्धशतक व गेंद से ‘पंजे’ की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में रविवार को 52 रन से हरा कर पहली बार वन डे क्रिकेट विश्व कप खिताब जीत लिया।

दीप्ति शर्मा कुल सबसे ज्यादा 22 विकेट व 215 रन बनाकर टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई। भारत मिताली राज की कप्तानी में पहली बार सेंचुरियन में 2005 में फाइनल में पहुंच कर ऑस्ट्रेलिया से 97 रन से और फिर 2017 में उनकी ही कप्तानी में लंदन में रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड से मात्र 9 रन से हार कर खिताब जीतने से चूक गया। तीसरी बार फाइनल में पहुंची हरमनप्रीत की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार को अपने घर में नवी मुंबई में अपने दर्शकों के सामने कप्तान लॉरा वुल्वार्ट के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका पर यह यादगार जीत अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा गई।

फाइनल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (87 रन, 78 गेंद, दो छक्के, सात चौके) की पहले विकेट के लिए उपकप्तान स्मृति मंधाना (45 रन, 58 गेंद, 8 चौके) के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी तथा दीप्ति शर्मा (58 रन, 58 गेंद, एक छक्का और तीन चौके) और विस्फोटक ऋचा घोष (34 रन, 24 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ छठे विकेट की 47 रन की तेज भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए।

उपकप्तान स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने जोश के साथ होश दिखाते हुए शतकीय भागीदारी की। स्मृति मंधाना ने पारी के 18वें ओवर दक्षिण अफ्रीका की बाएं हाथ की स्पिनर क्लो ट्रायॉन के पहले ओवर की ऑफ स्टंप पर पड़ कर जरा बाहर निकलती चौथी गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर सिनालो जफ्ता को कैच थमा दिया और भारत ने पहला विकेट 104 पर खोया। शैफाली ने इसी ओवर की आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेल कर एक रन लेकर 49 गेंदों में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से अपना तीन वर्ष में पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अर्द्धशतक पूरा किया।

शैफाली वर्मा (56) पारी के 21वें ओवर और लेग स्पिन लूज सून के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद को स्लॉग स्वीप करने गई गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले उछली लेकिन डीप मिड विकेट पर बॉश ने कैच छोड़ा तब भारत का स्कोर एक विकेट पर 114 रन था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाली जेमिमा रॉड्रिग्ज ने लूज की गेंद पर एक्सट्रा कवर में पारी का पहला चौका जड़ा।

शैफाली वर्मा (87) ने दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका की लेग स्टंप पर कोण बनाती गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से उड़ाने की कोशिश में सून कैच थमा दिया और भारत ने दूसरा विकेट पारी के 28वें ओवर में 166 रन पर खो दिया। शैफाली ने आउट होने से पहले जेमिमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। तब कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर जेमिमा का साथ देने उतरीं। खाका के अगले ओवर में ऑफ स्टंप के बाहर होती गेंद को जेमिमा रॉड्रिग्ज (24 रन, 37 गेंद, एक चौका) को उसकी पिच पर पहुंचे बिना ड्राइव करने की कोशिश में कवर में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्वार्ट को कैच थमा दिया और भारत ने तीसरा विकेट 171 रन पर खो दिया।

खाका ने पांच रन के भीतर दो विकेट लेकर भारत की रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (20 रन, 29 गेंद, 2 चौके) अच्छा आगाज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेखो म्लाबा की गेंद को क्षेत्ररक्षकों के बीच से निकलने की कोशिश में चूकी और बोल्ड हो गई और भारत ने चौथा विकेट 223 रन पर खो दिया। हरमनप्रीत ने आउट होने से पहले दीप्ति शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े।

अमनजोत कौर (12 रन, 14 गेंद, एक चौका) ने पारी के 44वें ओवर नडाइन डि क्लार्क के ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैच थमा दिया और भारत ने पांचवां विकेट 245 रन पर खो दिया। ऋचा घोष ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ अपना खाता खोलने के साथ भारत को 250 के पार पहुंचाया।

इससे पूर्व दीप्ति भारत की पारी की अंतिम गेंद पर तेज रन की कोशिश में रनआउट हुई जबकि ऋचा घोष पारी के अंतिम पूर्व ओवर की अंतिम गेंद पर दक्षिण अफ्रीका की सबसे कामयाब तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका (3/58) पर एनेरी डर्क्सन के हाथों जब डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर छठी बल्लेबाज के रूप में 292 रन के स्कोर पर लपकी गईं। दक्षिण अफ्रीका की बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेखो म्लाबा ने अपने दस ओवर में 47 रन देकर भारत की कप्तान हरमनप्रीत का विकेट लिया जबकि क्लो ट्रायॉन ने सात ओवर में 46 रन देकर स्मृति मंधाना का विकेट लिया।

जवाब में कप्तान सलामी बल्लेबाज लॉरा वुल्वार्ट (101 रन, 98 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) दूसरे छोर से विकेट के पतझड़ के बीच अकेले ही संघर्ष कर जमाए शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर आउट होकर मैच हार गई। लॉरा वुल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने दक्षिण अफ्रीका की पारी का तेज आगाज कर 51 रन जोड़े थे कि तभी भारत की अमनजोत कौर ने मिडऑफ से सीधे रनआउट कर ब्रिट्स (23 रन, 35 गेंद, एक छक्का, 2 चौके) को आउट कर दोनों की पहले विकेट की 51 रन की भागीदारी को तोड़ा। एनीके बॉश (0 रन, 6 गेंद) ने भारत की बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचरणी की हवा में धीमी मिडल लेग स्टंप पर पड़ी गेंद को खेलने से चूकी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा विकेट 62 रन पर खो दिया।

भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने सधी हुई गेंदबाजी की और उनका पहला स्पैल 5-0-18-0 रहा। फाइनल में भारत का ट्रंप कार्ड रही शैफाली के पहले ओवर की दूसरी और पारी के 21वें ओवर की दूसरी कोण बनाती गेंद कुछ रुक कर आई गेंद को लूज सून (0) लेग साइड में खेलने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैच थमा बैठी और इसी के साथ वुल्वार्ट और उनकी खतरनाक होती 52 रन की भागीदारी टूट गई और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 114 हो गया। मरिजान कैप (4 रन, 5 गेंद) पारी के 23वें ओवर शैफाली के दूसरे ओवर की मिडल और लेग स्टंप पर पड़ कर लेग की ओर घूमी पहली ही गेंद को फ्लिक करने गई और गेंद उनके बल्ले का हल्का किनारा ले विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों में जा समाई और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 123 रन हो गया।

सिनालो जफ्ता (16 रन, 29 गेंद, एक चौका) पारी के 30वें ओवर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के छठे ओवर की तीसरी ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने की कोशिश में शॉर्ट मिड विकेट पर राधा यादव को कैच थमा बैठी और दक्षिण अफ्रीका ने पांचवां विकेट 148 रन पर खो दिया। राधा यादव का और पारी का 32वां ओवर सबसे महंगा ओवर रहा इसमें आखिरी दो गेंद पर डर्क्सन ने छक्के जड़े और इस ओवर तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 173 रन हो गया।

दीप्ति शर्मा ने सबसे पहले विकेटकीपर सिनालो जफ्ता (16) को राधा यादव के हाथों कैच कराया और फिर एनेरी डर्क्सन (35 रन, 37 गेंद, दो छक्के, एक चौका) को यॉर्कर पर बोल्ड कर उनकी और वुल्वार्ट की छठे विकेट की 61 रन की सबसे बड़ी भागीदारी को तोड़ा। सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाली कप्तान वुल्वार्ट पारी के 42वें ओवर की पहली गेंद पर भारत की सबसे कामयाब गेंदबाज दीप्ति शर्मा (5/39) की गेंद को उड़ाने की कोशिश में अमनजोत कौर को कैच थमा उनका तीसरा शिकार बनी और दक्षिण अफ्रीका ने सातवां विकेट 220 पर खोया तो दक्षिण अफ्रीका की हार बस औपचारिकता ही रह गई। दीप्ति ने इसके बाद वुल्वार्ट के रूप में अपना तीसरा विकेट चटकाने के बाद क्लो ट्रायॉन (9 रन, 8 गेंद, एक चौका) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और नडाइन डि क्लार्क (18 रन, 19 गेंद, 3 चौके) को कप्तान हरमनप्रीत के हाथों एक्सट्रा कवर में कैच करा अपना पांचवां विकेट ले भारत को वन डे विश्व कप चैंपियन बना दिया।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x