15 अक्टूबर 2025 को कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (KRIBHCO) के प्रबंध निदेशक एस.एस. यादव ने ओमान इंडिया फर्टिलाइज़र कंपनी (OMIFCO) के चेयरमैन का पद संभाला।
यह नियुक्ति KRIBHCO की OMIFCO में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी को दर्शाती है। OMIFCO में KRIBHCO की 25%, भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) की 25%, और ओमान ऑयल कंपनी (OQ) की 50% हिस्सेदारी है।
एस.एस. यादव ने अपने कार्यभार संभालने के दिन ही मस्कट, ओमान में OMIFCO की साधारण आम बैठक (Ordinary General Meeting) की अध्यक्षता भी की। इस बैठक में डॉ. अहमद सईद अल मरहूबी, OMIFCO के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
OMIFCO, ओमान के सुर इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्थित अत्याधुनिक अमोनिया-यूरिया उर्वरक संयंत्र चलाती है। यह कंपनी भारत और ओमान की सरकारों के संयुक्त उपक्रम के रूप में स्थापित की गई थी और कृषि क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए अमोनिया और यूरिया का उत्पादन एवं वितरण करती है।
यादव की नियुक्ति से उम्मीद है कि भारत और ओमान के बीच उर्वरक उद्योग में सहयोग और साझेदारी और मजबूत होगी तथा इस क्षेत्र में नवाचार और विकास को नई दिशा मिलेगी।


