Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

न्यूजीलैंड को हराकर ODI वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी भारतीय महिला टीम

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में लगातार तीन हार के बाद भारत की महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद के मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। टीम को जीत हर हाल में जरूरी है। बारिश या हार की स्थिति में भारत की किस्मत अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगी।

Published: 16:37pm, 22 Oct 2025

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ नाजुक मौकों पर चूक कर अपने पिछले लगातार तीन मैच हारकर मौजूदा आईसीसी वन डे महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में मुश्किल में फंस चुकी है। भारत की महिला टीम को सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए अब बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ नवी मुंबई में खेला जाने वाला मैच हर हाल में जीतना होगा।

भारत यदि न्यूजीलैंड से जीतता है तो वह सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाला चौथा देश बन जाएगा। ऐसे में हार के साथ न्यूजीलैंड का मौजूदा संस्करण में अभियान खत्म हो जाएगा। भारत यदि न्यूजीलैंड से हारा तो उसे सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए यह आस करनी होगी कि वह इंग्लैंड से हार जाए। भारत को तब अंतिम चार में स्थान बनाने के लिए बांग्लादेश से अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।

भारतीय टीम जिस तरह जीतते-जीतते अपने पिछले तीनों मैच हारी है, उससे उसकी मानसिक मजबूती को लेकर सवाल उठने लगे हैं। भारत को पिछले तीनों मैचों की हार को भुलाकर अपना ध्यान पूरी तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत और सिर्फ जीत पर लगाना होगा। यदि कहीं बारिश के चलते भारत का बृहस्पतिवार को यह मैच धुल गया तो बांग्लादेश से हारने के बावजूद वह अंतिम चार में पहुंच जाएगा।

नवी मुंबई की पिच में पिछले मैच में गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं दिखी थी। मुंबई में हाल ही में बेमौसमी बारिश हुई और बृहस्पतिवार को भी शाम को यह फिर खेल में खलल डाल सकती है। दोनों देशों के बीच अब तक हुए मैचों में न्यूजीलैंड ने 34 और भारत ने 22 मैच जीते हैं।

भारत को न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ऑलराउंडर एमिलिया केर और शतक जड़ने वाली सोफी डिवाइन से चौकस रहना होगा। एमिलिया केर भले ही मौजूदा संस्करण में 5 मैचों में तीन पारियों में कुल 57 रन बना पाई हैं, लेकिन वह भारत के खिलाफ पिछले सात मैचों में एक शतक सहित 428 रन बना चुकी हैं। भारत एमिलिया केर और सोफी डिवाइन को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटाने के लिए अपनी मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा 13 विकेट चटकाने वाली ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के स्पिन के जादू पर निर्भर करेगा। दीप्ति गेंद को तेजी से स्पिन कराती हैं और उनकी सीधी रहती गेंद बल्लेबाजों को चकमा दे उनका विकेट उड़ा ले जाती है।

भारत यदि न्यूजीलैंड से एक तरह का ‘क्वॉर्टर फाइनल’ मैच हारा तो फिर वह बुरी तरह अगर-मगर में फंस जाएगा और उसकी किस्मत का फैसला अन्य मैचों के नतीजों पर जा टिकेगा। भारत के फिलहाल पांच मैचों में शुरू के दो मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका पर जीत के बाद लगातार तीन हार से न्यूजीलैंड की तरह छह अंक हैं। भारत के हक में बात यह है कि वह अपनी बेहतर नेट रन रेट के चलते फिलहाल न्यूजीलैंड से ऊपर पांचवें स्थान पर है।

न्यूजीलैंड की टीम बृहस्पतिवार को जीतती है और इंग्लैंड से हार जाती है तो फिर उसे यह आस करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम भारत को हरा दे। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसकी शीर्ष क्रम की बल्लेबाज उपकप्तान स्मृति मंधाना पांच मैचों में दो अर्द्धशतकों सहित 222 रन बनाकर सबसे ऊपर चल रही हैं।

सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावत (186 रन), कप्तान हरमनप्रीत कौर (141 रन), ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष सही वक्त पर अर्द्धशतक जड़ कर रंग में लौट आई हैं, जबकि हरलीन कौर (5 मैच, 169 रन) को बढ़िया आगाज को बड़ी पारी में तब्दील करना होगा। भारत की स्मृति, हरमनप्रीत, दीप्ति और ऋचा घोष को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े स्ट्रोक खेलने के लोभ से बचने के लिए भारत के महान वन डे कप्तानों में से महेंद्र सिंह धोनी की तरह विकेट बचाए रखकर आखिरी ओवर तक ले जाने की रणनीति का अनुसरण करना होगा।

न्यूजीलैंड के लिए सोफी डिवाइन ने एक शतक और दो अर्द्धशतक सहित तीन पारियों में सबसे ज्यादा 260 रन बनाए हैं और वह एमिलिया केर के साथ भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और ज्यॉर्जिया प्लमर के रूप में उसकी सलामी जोड़ी रनों के लिए जूझती नजर आई है। भारत की गेंदबाजी को अनुभवी और सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (13 विकेट), बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी (8 विकेट), तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ (6 विकेट), अमनजोत कौर (4 विकेट) की अगुआई में एक इकाई के रूप में गेंदबाजी करने की जरूरत है।

भारत को यह तय करना होगा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद अहम मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की अपनी पुरानी रणनीति पर वापस लौटे या छह गेंदबाजों के साथ। भारत की गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दस ओवर में सटीक गेंदबाजी की थी। भारत जेमिमा रॉड्रिग्ज को एक बार फिर पांचवें नंबर पर बतौर बल्लेबाज उतारने की सोच सकता है।

मैच का समय : दोपहर बाद तीन बजे से

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x