Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भारत मंडपम में होगा भारत इंटरनेशनल राइस कॉन्फ्रेंस 2025, 5 हजार किसान और 1000 सहकारी संस्थाएं होंगी शामिल

30-31 अक्टूबर को भारत मंडपम में होने वाले इस विश्वस्तरीय सम्मेलन में 5,000 से अधिक किसान, 1,000 सहकारी संस्थाएं और अनेक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य भारत की चावल निर्यात क्षमता और वैश्विक खाद्य सुरक्षा में उसकी भूमिका को सुदृढ़ बनाना है।

Published: 11:49am, 22 Oct 2025

नई दिल्ली (New Delhi) स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam) इस महीने के अंत में एक ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनेगा, जहां 30 और 31 अक्टूबर को “भारत इंटरनेशनल राइस कॉन्फ्रेंस – BIRC 2025” (Rice Conference) आयोजित किया जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा चावल सम्मेलन होगा, जिसमें भारत सहित कई देशों से 5,000 से अधिक किसान और करीब 1,000 सहकारी संस्थाएं शामिल होंगी।

इस सम्मेलन के मुख्य सहयोगी और प्रायोजक संस्थानों में कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (Kribhco), नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL), नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NOCL) और भारतीय बीज सहकारिता समिति लिमिटेड (BBSSL) शामिल हैं। इनमें से Kribhco इस सम्मेलन का सिल्वर स्पॉन्सर है।

यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन (IREF) और एपीडा (Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का प्रमुख उद्देश्य भारत की चावल निर्यात क्षमता को प्रदर्शित करना, वैश्विक खाद्य सुरक्षा में उसकी विश्वसनीय भूमिका को रेखांकित करना और कृषि व्यापार में भारत की नेतृत्वकारी स्थिति को सुदृढ़ बनाना है।

KRIBHCO एग्री बिजनेस लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक (व्यवसाय विकास) राजेश पहारिया जैन ने जानकारी दी कि Kribhco देश के चावल निर्यात क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है और साथ ही यह NCEL का प्रमोटर फाउंडर भी है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2025 के बीच Kribhco एग्री बिजनेस लिमिटेड ने अफ्रीकी देशों बेनिन, टोगो, बुर्किना फासो, सेनेगल, कोटे डी आइवर, लाइबेरिया और सिएरा लियोन को कुल 1.36 लाख टन चावल का निर्यात किया है।

IREF के उपाध्यक्ष (राज्य) राजेश जैन ने बताया कि BIRC 2025 अब तक का सबसे बड़ा राइस एक्ज़िबिशन-कम-कॉन्फ्रेंस होगा, जिसमें चावल मूल्य श्रृंखला (rice value chain) से जुड़े सभी हितधारक निर्यातक, आयातक, अनुसंधान संस्थान, तकनीकी संगठन, स्टार्टअप्स, किसान उत्पादक संगठन (FPOs), वित्तीय संस्थान, शिपमेंट एजेंसियां और सरकारी विभाग एक ही मंच पर एकत्र होंगे।

उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भारत की टिकाऊ और विश्वसनीय खाद्य निर्यात नीति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर देगा तथा प्रमुख आयातक देशों के साथ सहयोग को और मजबूत करेगा। जैन ने यह भी कहा कि भारत अब कृषि व्यापार में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है और विश्व खाद्य सुरक्षा में एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में उभर रहा है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x