Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

IFFCO कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, सैलरी में हुई बढ़ोत्तरी

इफको ने अपने संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। संस्था ने निर्णय लिया है कि किसी भी अकुशल संविदा कर्मचारी को अब न्यूनतम 20 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। यह नया सैलरी स्लैब 1 नवंबर 2025 से लागू होगा, जिससे हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा।

Published: 11:34am, 22 Oct 2025

देश की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने दिवाली पर अपने संविदा कर्मचारियों को एक बड़ा उपहार दिया है। संस्था ने घोषणा की है कि अब इफको में कार्यरत अकुशल श्रेणी के संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम 20,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। यह राशि कटौती के बाद की “नेट सैलरी” होगी, यानी किसी भी कर्मचारी के हाथ में 20,000 रुपये से कम नहीं आएंगे।

इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने बताया कि यह निर्णय कर्मचारियों के कल्याण और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने कहा कि “आज के समय में किसी भी परिवार के लिए 20,000 रुपये से कम वेतन में घर चलाना कठिन है। इसी वजह से हमने यह निर्णय लिया कि किसी भी संविदा कर्मचारी को 20,000 रुपये से कम वेतन नहीं मिलेगा।”

संविधानिक समिति की बैठक में लिए गए इस निर्णय को 1 नवंबर 2025 से लागू किया जाएगा। इस कदम से देशभर में इफको की विभिन्न इकाइयों में कार्यरत हजारों संविदा, अर्ध-कुशल और कुशल कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि अर्ध-कुशल और कुशल कर्मचारियों के वेतन में भी उचित वृद्धि की जाएगी ताकि सभी श्रेणियों को समान रूप से लाभ पहुंच सके।

इस ऐतिहासिक फैसले का सीधा लाभ देशभर में इफको की विभिन्न इकाइयों में कार्यरत हजारों संविदा कर्मचारियों और उनके परिवारों को मिलेगा। संस्था के अनुमान के अनुसार, इस निर्णय से संगठन पर करीब 140 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा, फिर भी कर्मचारियों के हित में यह कदम उठाया गया है।

इफको चेयरमैन ने कहा कि “हमारे कर्मचारी संगठन की रीढ़ हैं। उनकी मेहनत, समर्पण और लगन ही हमारी प्रगति का आधार है। यह फैसला उनके कल्याण और सम्मान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x