Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ दो चार दिनी मैच में भारत की कप्तानी करेंगे

साई उपकप्तान,, भारत अंडर 19 के कप्तान म्हात्रे भी भारत ए टीम में

Published: 20:32pm, 21 Oct 2025

ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में  पैर टेस्ट मैच में पैर टूटने के चलते टी 20 एशिया कप, मेहमान वेस्ट इंडीज और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज से बाहर रहने के बाद अब फिट हो मेहमान दक्षिण अफ्रीका ‘ए‘ के खिलाफ बेंगलुरू में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाने वाले दो चार दिवसीय क्रिकेट मैचों में भारत ए की कप्तानी कर प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। भारत ए टीम दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच बेंगलुरू में  30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक और दूसरा चार दिवसीय मैच 6 से 9 नवंबर तक खेलेगी। साई सुदर्शन दोनों मैचों में भारत ए के उपकप्तान होंगे। सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ कप्तान और उपकप्तान को छोड़ दो अलग अलग टीमें चुनी है।

ऋषभ पंत भारत ए के लिए इन दोनों चार दिन के मैचों में अपनी मैच फिटनेस साबित करने के साथ लंबे समय बाद मैदान पर उतर कर बल्ले से भी पूरी रंगत दिखा कर मेहमान दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ दो टेस्ट के लिए भारत के नंबर 1 विकेटकीपर का दावा पेश करेंगे। ऋषभ पंत के चोट के चलते बाहर रहने के चलते पहले इंग्लैंड में उसके खिलाफ और फिर अपने घर में मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने भारत के नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभाई थी।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम :
ऋषभ पंत (कप्तान विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान),  देवदत्त पड्डीकल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव  सुतार, अंशुल काम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बड़ोनी, सारांश जैन।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम :
ऋषभ पंत (कप्तान विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान),  देवदत्त पड्डीकल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव  सुतार, खलील अहमद,गुरनुर बराड़,अभिमन्यु ईश्वरन  प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

पहले  ऋषभ पंत के 25 अक्टूबर से अपनी दिल्ली रणजी टीम के हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दूसरे दौर के मैच से प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट में वापसी की आस लगाई  जा रही थी। ऋषभ पंत अब दिल्ली के हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच शुरू होने के दो दिन बाद शुरू होने वाले भारत ए के दक्षिण अफ्रीकी मैच से फिर क्रिकेट मैदान पर खेलते दिखेगे। ऋषभ पंत का रिहैब अक्टूबर के शुरू में पूरा हो गया था लेकिन इसके बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनकी फिटनेस का पूरी तरह आकलन किया गया।

ऋषभ पंत की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दोनों मैचों के लिए मजबूत भारत ए टीमें चुनी गई हैं और दोनों टीम में खुद उन सहित कई मौजूदा और पूर्व  टेस्ट खिलाड़ियों के साथ भारत अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे को पहले मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।

रणजी ट्रॉफी का तीसरे दौर का मैच 1 नवंबर को शुरू होगा और इसीलिए ही संभवत: भारत  ए के पहले मैच के लिए चुने गए कई खिलाड़ियों को रिलीज कर केएल राहुल ,मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को दूसरे मैच  के टीम में शामिल किया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x