Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भारत टैक्सी की पहली बोर्ड बैठक संपन्न, जयेन मेहता बने चेयरमैन

भारत टैक्सी का लक्ष्य टैक्सी उद्योग को पुनर्परिभाषित करना है, जिसमें चालकों को शेयरधारक बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा। छह माह की सेवा के बाद चालक पांच शेयर (प्रत्येक 100 रुपये मूल्य के) खरीदकर पूर्ण सदस्य बन सकेंगे। यह पहल दिसंबर 2025 में लॉन्च होने वाली है, जो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात तथा महाराष्ट्र से प्रारंभ होकर पूरे देश में विस्तारित होगी।

Published: 12:53pm, 17 Oct 2025

भारत टैक्सी (Bharat Taxi) – सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड ने देश के परिवहन क्षेत्र में सहकारिता आधारित क्रांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 16 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में अपनी प्रथम निदेशक मंडल की बैठक का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर अमूल (AMUL) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता (Jayen Mehta) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया

बैठक में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के उप प्रबंध निदेशक रोहित गुप्ता को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। निदेशक मंडल में इफको के निदेशक प्रहलाद सिंह, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक डॉ. मीनेश कुमार चंपकलाल शाह, एनसीईएल के प्रबंध निदेशक उनुपम कौशिक, नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक अर्चना सिंह और काशी सृजन बहुउद्देशीय सहकारी समिति की अध्यक्ष अनुपमा सिंह भी शामिल हैं।

विशेष रूप से उल्लेखनीय यह है कि 5 अक्टूबर 2025 को मतदान प्रक्रिया के माध्यम से दो ड्राइवर प्रतिनिधि धारा वल्लभ और किशन भाई जी. पटानी को बोर्ड सदस्य के रूप में चुना गया है। यह निर्णय सहकारी ढांचे के भीतर ड्राइवरों के सशक्तिकरण और प्रतिनिधित्व के नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।

बैठक के दौरान बोर्ड सदस्यों ने भारत टैक्सी की रणनीतिक योजना पर महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए, जिसमें डिजिटल नवाचार, सहकारी विकास, स्थिरता और ड्राइवर सदस्यों के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया। चर्चा में भारत टैक्सी के मिशन पर प्रकाश डाला गया, जो तकनीक को सहकारी सिद्धांतों के साथ एकीकृत करने यात्रियों के लिए किफायती दरें, ड्राइवरों के लिए सम्मान और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।

भारत टैक्सी का उद्देश्य ‘सहकार से समृद्धि’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप टैक्सी उद्योग को पुनर्परिभाषित करना है। यह पहल सहकारी मूल्यों को अत्याधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर एक निष्पक्ष, आत्मनिर्भर और समुदाय संचालित प्लेटफॉर्म का निर्माण करने का लक्ष्य रखती है। इस सहकारिता आधारित मॉडल से न केवल ड्राइवरों को बेहतर आजीविका मिलेगी बल्कि यात्रियों को भी गुणवत्तापूर्ण सेवा प्राप्त होगी।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x