भारत टैक्सी (Bharat Taxi) – सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड ने देश के परिवहन क्षेत्र में सहकारिता आधारित क्रांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 16 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में अपनी प्रथम निदेशक मंडल की बैठक का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर अमूल (AMUL) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता (Jayen Mehta) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया
बैठक में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के उप प्रबंध निदेशक रोहित गुप्ता को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। निदेशक मंडल में इफको के निदेशक प्रहलाद सिंह, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक डॉ. मीनेश कुमार चंपकलाल शाह, एनसीईएल के प्रबंध निदेशक उनुपम कौशिक, नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक अर्चना सिंह और काशी सृजन बहुउद्देशीय सहकारी समिति की अध्यक्ष अनुपमा सिंह भी शामिल हैं।
विशेष रूप से उल्लेखनीय यह है कि 5 अक्टूबर 2025 को मतदान प्रक्रिया के माध्यम से दो ड्राइवर प्रतिनिधि धारा वल्लभ और किशन भाई जी. पटानी को बोर्ड सदस्य के रूप में चुना गया है। यह निर्णय सहकारी ढांचे के भीतर ड्राइवरों के सशक्तिकरण और प्रतिनिधित्व के नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।
बैठक के दौरान बोर्ड सदस्यों ने भारत टैक्सी की रणनीतिक योजना पर महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए, जिसमें डिजिटल नवाचार, सहकारी विकास, स्थिरता और ड्राइवर सदस्यों के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया। चर्चा में भारत टैक्सी के मिशन पर प्रकाश डाला गया, जो तकनीक को सहकारी सिद्धांतों के साथ एकीकृत करने यात्रियों के लिए किफायती दरें, ड्राइवरों के लिए सम्मान और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।
भारत टैक्सी का उद्देश्य ‘सहकार से समृद्धि’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप टैक्सी उद्योग को पुनर्परिभाषित करना है। यह पहल सहकारी मूल्यों को अत्याधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर एक निष्पक्ष, आत्मनिर्भर और समुदाय संचालित प्लेटफॉर्म का निर्माण करने का लक्ष्य रखती है। इस सहकारिता आधारित मॉडल से न केवल ड्राइवरों को बेहतर आजीविका मिलेगी बल्कि यात्रियों को भी गुणवत्तापूर्ण सेवा प्राप्त होगी।


