Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

कुलदीप यादव ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में करियर बेस्ट 14वें स्थान पर

आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में भारत के यशस्वी जायसवाल टेस्ट बल्लेबाजी में पांचवें स्थान पर पहुंच गए, जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान वनडे गेंदबाजी में फिर से नंबर वन बन गए। कुलदीप यादव और इब्राहीम जादरान ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की।

Published: 15:31pm, 15 Oct 2025

  • यशस्वी आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर

  • राशिद आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में वापस शीर्ष पर

बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव कुल 12 विकेट चटका कर भारत को मंगलवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खत्म दो टेस्ट की सीरीज जिताने में अहम भूमिका अदा करने के साथ आईसीसी क्रिकेट टेस्ट गेंदबाजी में अपने करियर बेस्ट 14वें रैंकिंग हासिल कर ली।

वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 175 की शानदार पारी खेल दो पायदान ऊपर चढ़कर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए, वहीं उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल अहमदाबाद में पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने और दिल्ली में दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 38 और दूसरी पारी में अविजित 58 रन बनाकर दो पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए।

वहीं वेस्ट इंडीज के दिल्ली में सीरीज के दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज शे हॉप 34 पायदान ऊपर चढ़कर 66वें और सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल छह पायदान ऊपर चढ़कर आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में 68वें स्थान पर पहुंच गए।

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अपनी टीम को अबू धाबी में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज 3-0 से जिता कर आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में वापस शीर्ष पर पहुंच गए और अजमतुल्लाह ओमरजई सात विकेट चटका कर 19 पायदान ऊपर चढ़कर करियर बेस्ट 21वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज चार पायदान ऊपर चढ़कर 24वें और तनजिम हसन शाकिब 24 पायदान ऊपर चढ़कर 67वें स्थान पर पहुंच गए।

राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट सीरीज में दूसरे वनडे में पांच विकेट चटकाने सहित कुल 11 विकेट चटकाए। वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान कुल 213 रन बनाकर आठ पायदान ऊपर चढ़कर आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में करियर बेस्ट दूसरी रैंकिंग हासिल कर ली।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x