Trending News

 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर, 12 घंटे तक चली मुठभेड़, LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम         भारत में 3 कफ सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलाइफ के खिलाफ WHO की चेतावनी, कहा- इनसे जान को खतरा, MP में कोल्ड्रिफ से 25 बच्चों की मौत हुई         भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था कर रही है ग्‍लोबल इकनॉमी की अगुवाई, IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा बोलीं- मैं भारत को लेकर उत्साहित, बदल रहे वैश्विक विकास के पैटर्न, दुनिया का ग्रोथ इंजन बन रहा भारत         भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा Google, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 15 अरब डॉलर में तैयार होगा एशिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर         गाजा में लागू हुआ संघर्ष विराम, मिस्र की राजधानी में शांति समझौते पर हुए हस्ताक्षर, हमास ने छोड़े इजरायल के 20 जीवित और 28 मृत बंधक, जीवित बंधकों में एक भी महिला नहीं, शांति सम्मेलन में 20 से अधिक देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने लिया भाग        

बिहार विधानसभा चुनावः बीजेपी ने जारी की 71 उम्मीदवारों की लिस्ट

पार्टी के वरिष्ठ नेता व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से उम्मीदवार बनाया गया है वहीं बिहार के दोनों पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद व रेणु देवी को कटिहार और बेतिया से टिकट दिया गया है

Published: 15:44pm, 14 Oct 2025

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

पहली सूची में भाजपा ने कुल 71  सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। जिसमें से 9 टिकट महिला उम्मीदवारों को दी गई। सूची के अनुसार, कई मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका दिया गया है, वहीं कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है ताकि युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जा सके।

सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से उम्मीदवार बनाया गया है वहीं बिहार के दोनों पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद व रेणु देवी को कटिहार और बेतिया से टिकट दिया गया है। डॉ प्रेम कुमार को गया शहर से उम्मीदवारी का टिकट प्राप्त हुआ। मौजूदा स्वास्थय मंत्री मंगल पाण्डेय को सिवान से उम्मीदवार बनाया गया। कृष्ण कुमार ऋषि को बनमनखी (अजा) से टिकट मिला। राम नारायण मंडल को बांका से उम्मीदवार घोषित किया गया व नबीन कुमार को बांकीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

Diksha

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x