सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के अविजित अर्द्धशतक की बदौलत कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारत ने वेस्ट इंडीज को दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच में मंगलवार को पांचवें व अंतिम दिन सात विकेट से हरा कर सीरीज 2-0 से जीत उसका सूपड़ा साफ कर दिया। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने यह पहली टेस्ट सीरीज जीती और उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज दो -दो से ड्रॉ कराई थी। भारत ने वेस्ट इंडीज से यह टेस्ट सीरीज जीत 61.9 फीसदी अंकों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(डब्ल्यूटीसी) 2025-27 साइकिल में अभी भी तीसरे स्थान पर बरकरार है।
भारत की यह 122 वीं टेस्ट जीत थी। भारत की वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार दसवीं टेस्ट जीत थी और यहां अरुण जेटली स्टेडियम में भारत लगातार 14 टेस्ट में अजेय रही। केएल राहुल ने बाएं हाथ के स्पिनर जॉमेल वरीकन की गेंद को स्वीप कर दो रन जोड़ कर अपना 20 वां टेस्ट अर्द्धशतक 102 गेंद खेल कर दो छक्कों और दो चौकों की मदद से पूरा किया। रवींद्र जडेजा दो टेस्ट की सीरीज में एक शतक सहित 104 रन बनाने के साथ आठ विकेट लेकर मैन ऑफ द‘ मैच रहे। वहीं बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव दूसरे टेस्ट में 186 रन देकर आठ विकेट ले मैन ऑफ द‘ मैच रहेे।
सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शे होप के जीवटपूर्ण शतकों और जस्टिन ग्रीव्ज के अविजित अर्द्धशतक की बदौलत फॉलोऑन पर मजबूर हो 270 रन से पिछड़ने के बाद वेस्ट इंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 118.5 ओवर में 390 रन बना भारत के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में 121 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की पहली पारी के पांच विकेट पर 518रन(पारी घोषित) के जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम 248 रन बनाकर आउट हो गई और उसे फॉलोऑन पर मजबूर होना पड़ा था।
भारत ने चौथे दिन 18 ओवर में चौथे दिन का खेल बंद होने तक अपनी दूसरी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट खोकर 63 रन बनाए थे और उसे पांचवें व अंतिम दिन जीत के लिए 58 रन और बनाने थे। केएल राहुल के 108 गेंद पर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से अविजित 58 और और साई सुदर्शन (39 रन, 76 गेंद, 5 चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट लिए की 69 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 35.2 ओवर में तीन विकेट 124 रन बनाकर मैच जीत लिया। केएल राहुल ने वेस्ट इंडीज के उपकप्तान जांमेल वरीकेन की गेंद पर चौका जड़ भारत को टेस्ट और सीरीज जिता दी। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल छह गेंद खेल एक चौके की मदद से छह रन बनाकर अविजित रहे। तब केएल राहुल 54 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 25 और साई सुदर्शन 47 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाकर अविजित रहे थे। भारत ने अपनी दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (8 रन, 7 गेंद, 2 चौके) का विकेट खोया था, जिन्हें वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वरीकेन की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर एंडरसन फिलिप्स ने लपका था। भारत जायसवाल के रूप में पहला विकेट 9 रन पर खो दिया।
केएल राहुल ने सुबह वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वरीकेन का सुबह का पहला ओवर मेडन खेला। साई सुदर्शन ने सुबह के दूसरे दिन ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज की गेंद को डड्राइव कर रन बनाने का सिलसिला आगे शुरु किया। भारत के लिए सुबह का पहला चौका केएल राहुल ने कदमों का इस्तेमाल कर बाएं हाथ के स्पिनर जॉमेल वरीकेन की गेंद को मिड ऑफ के उपर उड़ा कर लगाया। साई सुदर्शन ( 39) ने पारी के 29 वें औार ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज के छठे ओवर की चौथी ऑफ स्टंप के बाहर तेजी से स्पिन होती गेंद को कलाई खेलने की कोशिश की और पहली स्लिप में शे होप को कैच थमा दिया और भारत ने दूसरा विकेट 88 रन खो दिया। केएल राहुल ने इससे पहले बाएं हाथ के स्पिनर खैरी पियर के ओवर में उनकी दूसरी गेंद को लॉन्ग ऑन के उपर से उड़ा छक्का और चौथी गेंद पर स्कवॉयर लेग पर चौका जड़ 41 रन पर पहुंच गए।
भारत के कप्तान शुभमन गिल (13 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने वेस्ट इंडीज के कप्तान ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज की फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड विकेट पर जस्टिन ग्रीव्ज ने कैच लपक कर उन्हें आउट कर पैवेलियन लौटाया और भारत ने तीसरा विकेट पारी के 33 वें ओवर में 108 रन पर खो दिया। ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज(2/36)दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि उपकप्तान बाएं हाथ के स्पिनर जॉमेल वरीकेन ने 39 रन देकर यशस्वी जायसवाल का विकेट लिया।
कुलदीप ने चटकाए सबसे ज्यादा 12 विकेट, यशस्वी ने बनाए 219
भारत के लिए दो टेस्ट की सीरीज में बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दस, बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने आठ विकेट चटकाए। वहीं भारत के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक शतक सहित सबसे ज्यादा 219, केएल राहुल ने एक शतक सहित 192 रन ,कप्तान शुभमन गिल ने एक शतक सहित 179, ध्रुव जुरेल ने एक शतक सहित 169 रन बनाए। भारत के इस टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल व यशस्वी जायसवाल ने तथा पहले टेस्ट में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़े थे। भारत के लिए इस टेस्ट सीरीज मे कुल पांच बल्लेबाजों ने और वेस्ट इंडीज के लिए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल और शे होप ने शतक जड़े।