Trending News

 आज से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र, इस बार होंगी कुल 21 बैठकें, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव, विपक्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' और ट्रंप के दावे पर सरकार से जवाब मांगेगा, 21 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र         23 जुलाई से ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के साथ होगी अहम बैठक, रक्षा क्षेत्र में समझौता संभव         इंडोनेशिया में जहाज में आग लगने से पांच लोगों की मौत, 284 बचाए गए         एथलीट मुरली श्रीशंकर ने विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के कांस्य स्तर के टूनामेंट में लंबी कूद का खिताब जीता, 7.75 मीटर की लगाई कूद         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश का अनुमान         सितंबर में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे, प्रधानमंत्री मोदी नवंबर में नेपाल का दौरा करेंगे         वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 2031 तक इंग्लैंड में ही खेला जाएगा, ICC ने लगाई मेजबानी पर मुहर       

R. Ashwin: एक चैंपियन, एक लीजेंड, एक प्रेरणा… दिग्गज गेंदबाज के करियर का शीर्ष पर समापन

गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर आज मेरा आखिरी दिन था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तौर पर मैं अब गेम से नहीं जुड़ा रहूंगा, लेकिन किसी ना किसी तरह खेल से जरूर जुड़ा रहूंगा।

Published: 12:37pm, 18 Dec 2024

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin)! क्रिकेट की दुनिया का वो नाम जो पिछले लगभग डेढ़ दशक से हर क्रिकेट फैंस के जेहन में रहा है. चाहे टेस्ट क्रिकेट हो, ODI क्रिकेट हो या फिर T-20 क्रिकेट, R अश्विन अपनी फिरकी से भारत को मैच जिताते रहे और विरोधियों को पस्त करते रहे। टेस्ट क्रिकेट में तो जब भी भारत मुश्किल में फंसता, भारत के कप्तान अश्विन (Ash Anna) को गेंद थमाते और अश्विन ने कभी न तो अपने कप्तान और टीम को निराश किया और न ही क्रिकेट को चाहने वालों को। अश्विन (Ashwin Retirement) ने गेंद से विकेट निकाले तो जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी जौहर दिखाया।

लगभग 15 वर्षों तक अपनी फिरकी और खेल से क्रिकेट प्रशंसकों को दीवाना बनाने वाले अश्विन (Ravi Ashwin) अब भारत के लिए खेलते नहीं दिखेंगे। एश अन्ना (Ash Anna Retirement) के नाम से मशहूर अश्विन (Thank You Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया में जारी BG सीरीज का गाबा टेस्ट ड्रा होने के बाद अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी।

रवि अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 537 विकेट हासिल किए. ये आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि अश्विन कितने महान गेंदबाज थे। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का औसत 24.00 का और स्ट्राइक रेट 50.73 का रहा है। अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट थे। अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए।

अश्विन के सन्यास की घोषणा से क्रिकेट फैंस भावुक भी हैं और सदमे में भी हैं। किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि अश्विन अभी संन्यास लेंगे। अश्विन का सन्यास लेना इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि अश्विन वर्तमान में भारतीय गेंदबाजी अटैक का सबसे प्रमुख स्तंभ थे. अश्विन कि फिरकी का आज भी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। भारतीय क्रिकेट फैंस तो ये मानकर चल रहे थे कि अश्विन कम से कम 2 से 3 वर्ष और खेलेंगे और अनिल कुंबले का भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

अपने खेल, अपनी गेंदबाजी, अपने व्यक्तित्व से हमेशा चौंकाने वाले अश्विन ने अपने संन्यास से भी चौंका दिया। अश्विन ने सन्यास ऐसे समय पर जब सभी ये कह रहे हैं कि इतनी जल्दी क्यों ? अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट खेलने के अलावा 116 वनडे और 65 टी20 भी खेले. उन्होंने वनडे में 156 विकेट और टी20 में 72 विकेट लिए । वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 25 रन देकर चार विकेट और टी20 में आठ रन देकर चार विकेट है। वनडे में उनकी इकोनॉमी 4.93 की और टी20 में 6.90 की रही है।

अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू पांच जून 2010 को हरारे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किया था. वहीं, टी20 डेब्यू उन्होंने 12 जून 2010 को ही हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। अश्विन का टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में हुआ था। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने टेस्ट में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है। इस मामले में वह मुरलीधरन की बराबरी पर हैं।

अश्विन के नाम टेस्ट में 37 फाइव विकेट हॉल है, जो कि किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। उनके बाद कुंबले का नंबर आता है। कुंबले ने टेस्ट में 35 बार पारी में पांच विकेट लिए थे। ओवरऑल सबसे ज्यादा पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 67 बार ऐसा किया था। अश्विन शेन वॉर्न के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। वहीं 8 बार मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए। पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 7/59 है, जबकि किसी टेस्ट मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 13/140 रहा है।

गाबा टेस्ट ड्रा होने के बाद अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने अपनी आखिरी रिटायरमेंट स्पीच दी। इस दौरान अश्विन काफी भावुक भी नजर आए। इससे पहले टी ब्रेक के दौरान उनका वीडियो लाइव फीड पर आया था जिसमें वह विराट कोहली के साथ गले मिलते हुए इमोशनल हो गए थे। वहीं से यह अंदाजा हो गया था कि अश्विन क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं।

रिटायरमेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अश्विन ने कहा कि भारत और इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मेरा आखिरी दिन हैं। बहुत से लोग हैं जिनको मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया। मैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और अपने करियर के सभी कोचों को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला।

अश्विन ने कहा कि मैं निश्चित रूप से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम और अपने साथी खिलाड़ियों को मिस करुंगा। साथी खिलाड़ियों के साथ मेरी बहुत सी यादें हैं, लेकिन मैंने आज का दिन तय कर लिया है। मेरे लिए यह बहुत ही भावुक पल है। यही कारण है कि मैं अभी यहां पर आपके किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा।

भारत को इतनी सफलताएं और इतनी खूबसूरत यादें देने के लिए धन्यवाद अश्विन

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x