भारत और फिजी के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ गया है। एफएमएफ फूड्स (FMF Foods) ने फिजी में आधिकारिक रूप से ‘मेड-इन-इंडिया अमूल काउ घी’ लॉन्च किया है।
इस अवसर को भारत और फिजी की पाक विरासत और आर्थिक सहयोग के उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में फिजी के उप प्रधानमंत्री एवं वाणिज्य मंत्री मनोआ कामिकामिका (Manoa Kamikamica) और भारतीय उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह पहल “वेलोमानी दोस्ती (Veilomani Dosti)” की भावना को दर्शाती है, जिसका उद्देश्य स्वस्थ भोजन विकल्पों को बढ़ावा देना और दोनों देशों के बीच व्यापारिक एवं जन-से-जन संबंधों को और सुदृढ़ करना है।
सख्त गुणवत्ता मानकों के तहत निर्मित अमूल का उच्च गुणवत्ता वाला घी अब एफएमएफ फूड्स के माध्यम से फिजी के घर-घर तक पहुँचेगा, जिससे भारतीय स्वाद और परंपरा को वैश्विक पहचान और विस्तार मिलेगा।