Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

ग्रामीण समृद्धि के लिए सहकारी संस्थाएँ बनेंगी अहम कड़ी : NABARD REPORT

इन समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के रूप में विकसित किया जाएगा, जो 300 से अधिक ई-सेवाएँ प्रदान करेंगी, पीएम किसान समृद्धि केंद्रों के रूप में कार्य करेंगी और सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण क्षमता के निर्माण में योगदान देंगी

Published: 11:03am, 11 Oct 2025

नाबार्ड के आर्थिक विश्लेषण एवं अनुसंधान विभाग द्वारा जारी एक ताजा अध्ययन में सहकारी संस्थाओं की ग्रामीण विनिर्माण (रूरल मैन्युफैक्चरिंग) को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया है। यह रिपोर्ट नाबार्ड के मुख्य अर्थशास्त्री सितिकंठ पत्नायक और अर्थशास्त्री श्रुजन राजेंद्र राजदीप द्वारा तैयार की गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सहकारी संस्थाएँ सरकारी योजनाओं विशेषकर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सबसे उपयुक्त माध्यम हैं। इसके तहत पारंपरिक कारीगरों की क्लस्टर या ब्लॉक स्तर पर सहकारी समितियाँ गठित करने और उन्हें समेकित सहयोगी तंत्र प्रदान करने की सिफारिश की गई है।

लेखकों ने बताया कि सरकार की मध्यम अवधि की सहकारी क्षेत्र योजना के तहत 2 लाख नई बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख समितियाँ (PACS), डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियाँ गठित की जाएँगी। जो देश के सभी पंचायतों को कवर करेंगी।

इन समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के रूप में विकसित किया जाएगा। जो 300 से अधिक ई-सेवाएँ प्रदान करेंगी। पीएम किसान समृद्धि केंद्रों के रूप में कार्य करेंगी और सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण क्षमता के निर्माण में योगदान देंगी।

रिपोर्ट में आगे सुझाव दिया गया है कि प्रस्तावित राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन (National Manufacturing Mission) के तहत सहकारी संस्थाओं को ग्रामीण विनिर्माण को सशक्त बनाने में मुख्य भूमिका दी जानी चाहिए।

नाबार्ड की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए ग्रामीण साख सहकारिताओं को पर्याप्त रीफाइनेंसिंग और निगरानी समर्थन प्रदान करना आवश्यक होगा।

लेखकों का मानना है कि इन उपायों से ग्रामीण एमएसएमई क्षेत्र (MSMEs) को मजबूत प्रोत्साहन मिलेगा और देश के USD 7.5 ट्रिलियन विनिर्माण जीवीए लक्ष्य (Manufacturing GVA by 2047) को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकेगा।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x