देश में सहकारिता और डिजिटल इंडिया के सपने को मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड (भारत टैक्सी) ने नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) के साथ मिलकर एक नया राष्ट्रीय राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म शुरू करने की घोषणा की है।
यह नया प्लेटफॉर्म ‘भारत टैक्सी’ दिसंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को सस्ती, पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित परिवहन सुविधा प्रदान करना है।
इस साझेदारी के तहत NeGD अपनी डिजिटल गवर्नेंस की विशेषज्ञता का उपयोग करके प्लेटफॉर्म को डिजीलॉकर, उमंग ऐप और एपीआई सेतु जैसी सरकारी सेवाओं से जोड़ेगा। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा, गोपनीयता और अनुपालन को भी मज़बूत बनाया जाएगा ताकि उपयोगकर्ताओं के लिए यह प्लेटफॉर्म सुरक्षित और भरोसेमंद रहे।
NeGD ‘भारत टैक्सी’ के लिए एक सरल, बहुभाषी और नागरिक-अनुकूल इंटरफ़ेस तैयार करने में भी मदद करेगा, जिससे यह ऐप शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
इस पहल के ज़रिए सहकार टैक्सी और नेजीडी का लक्ष्य एक सुरक्षित, समावेशी और सहकारी डिजिटल मोबिलिटी नेटवर्क बनाना है, जो नागरिकों को सशक्त करे और देशभर में सामुदायिक उद्यमिता को बढ़ावा दे।