आज विश्वभर में भारतीय प्रतिभा का लोहा मन रहा है. भारतीय छात्र, इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक आदि अपनी योग्यता और कौशल से दुनिया को नई राह दिखाने के साथ ही भारत की जय जयकार करा रहे हैं. भारतीय छात्रों की इसी प्रतिभा की एक झलक सिंगापुर में भी देखने को मिली, जहां उन्होंने स्वर्ण पदक जीता।
इसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने ग्लेनडेल एकेडमी, सनसिटी के छात्रों की टीम को सम्मानित किया, जिन्होंने सिंगापुर में आयोजित ग्लोबल एक्सीलेंस डे (GED) 2025 में मिडिल स्कूल श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। इन विद्यार्थियों ने दुनिया भर के स्कूलों के 200 से अधिक छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा कर यह सफलता हासिल की।
ग्रीन ग्लेन गार्डियंस नामक इस टीम में आराध्या दुड्डिल्ला श्रीपदराव, निगमा पेनमेट्सा, सैयदा अलीजा जैमा, रहीनी संहिता वर्मा दन्तुलुरी और जेडन डी रोज़ारियो शामिल थे। छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट “द गुड फूड मूवमेंट” के माध्यम से “काइज़न” (सतत सुधार) थीम पर जैविक खेती और पर्यावरण-संरक्षण के महत्व को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।
छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपनी नवाचार क्षमता और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता के जरिए तेलंगाना को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है। ग्लेनडेल इंटरनेशनल स्कूल्स की निदेशक मीनू सलूजा ने कहा कि यह उपलब्धि शिक्षा के समग्र दृष्टिकोण और जिम्मेदार वैश्विक नागरिकता की भावना को सशक्त बनाती है।
बता दें कि ग्लेनडेल इंटरनेशनल स्कूल, ग्लोबल स्कूल्स ग्रुप (GSG) का हिस्सा है, जो विश्वभर में 64 कैंपसों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण और मूल्य-आधारित शिक्षा प्रदान करता है।