Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

भारत Under-19 ने ऑस्ट्रेलिया से दूसरा व आखिरी यूथ टेस्ट सात विकेट से जीत सीरीज 2-0 से जीती

भारत अंडर-19 टीम ने दूसरे और आखिरी यूथ क्रिकेट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली। गेंदबाजी में हीनल पटेल, नमन पुष्पक और उद्धव मोहन ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि दीपेश देवेंद्रन की तेज पारी और वेदांत त्रिवेदी की अहम साझेदारी ने जीत सुनिश्चित की।

Published: 17:17pm, 08 Oct 2025

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के पहली पारी के 135 रन के जवाब में दीपेश देवेंद्रन ने 38 गेंदों में दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 28 रन की तेज पारी की बदौलत भारत अंडर-19 ने पहली पारी में 171 रन बनाकर 36 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद तेज गेंदबाज हीनल पटेल (3/23) और उद्धव मोहन (2/17) ने आपस में पांच विकेट बांटे, जबकि लेग स्पिनर नमन पुष्पक (3/19) ने स्पिन का जाल बुनकर निचले क्रम को जल्दी समेट दिया। इस तरह दूसरे और आखिरी यूथ क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की दूसरी पारी 116 रन पर सिमट गई।

भारत अंडर-19 को जीत के लिए दूसरी पारी में 81 रन का लक्ष्य मिला। भारत अंडर-19 ने कप्तान आयुष म्हात्रे (13 रन, 6 गेंद, तीन चौके), विस्फोटक वैभव सूर्यवंशी (0 रन, 1 गेंद) और विहान मल्होत्रा (21 रन, 21 गेंद, पांच चौके) के रूप में तीन विकेट मात्र 52 रन पर खो दिए। वेदांत त्रिवेदी के 35 गेंदों में छह चौकों की मदद से 33 रन और राहुल कुमार के 14 गेंदों में 13 रन की बदौलत भारत अंडर-19 ने तीन विकेट पर 84 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया और दो यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के तेज गेंदबाज कैसी बार्टन (2/32) ने भारत अंडर-19 की दूसरी पारी में कप्तान आयुष को बोल्ड करने के बाद विहान मल्होत्रा को टर्नर के हाथों कैच कराया, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने तेज गेंदबाज चार्ल्स लेकमंड की गेंद को उड़ाने की कोशिश में ऑशबर्न के हाथों कैच दे दिया।

भारत अंडर-19 ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 144 रन से आगे शुरू की और हीनल पटेल (22 रन, 76 गेंद, तीन चौके), नमन पुष्पक (0) और दीपेश देवेंद्रन (28) के रूप में बाकी के तीन विकेट 27 रन जोड़कर खो दिए। तेज गेंदबाज कैसी बार्टन (4/57) ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जबकि तेज गेंदबाज चार्ल्स लेकमंड, विल बायरम और जूलियन ऑशबर्न ने दो-दो विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 66 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स ली यंग ने दूसरी पारी में खिलन पटेल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 78 गेंदों में चार चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जबकि जेडन ड्रेपर ने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 और कैसी बार्टन ने 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन बनाए। भारत अंडर-19 के लिए दूसरी पारी में हीनल पटेल और नमन पुष्पक ने तीन-तीन, उद्धव मोहन ने दो, तथा खिलन पटेल और दीपेश देवेंद्र ने एक-एक विकेट चटकाया।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x