Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी कोलंबो की पिच- हरमनप्रीत कौर

भारत ने कोलंबो में खेले गए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच में पाकिस्तान को 88 रन से हराकर लगातार पांचवीं बार विश्व कप में और 12वीं बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हराया। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने तीन विकेट लेकर ‘वुमन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।

Published: 08:27am, 07 Oct 2025

भारत ने ‘वुमन ऑफ द मैच’ नौजवान तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा द्वारा स्पिन का जाल बुनकर चटकाए तीन-तीन विकेट की बदौलत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को कोलंबो (श्रीलंका) के प्रेमदासा स्टेडियम में आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप के दूसरे मैच में रविवार रात 88 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और उसके खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखा। भारत की अब तक हुए महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान पर यह लगातार पांचवीं जीत है। भारत की बेटियों ने पाकिस्तान से अपना लगातार 12वां अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच जीतकर फिर अपना डंका बजाया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप में टीम की लगातार दूसरी जीत पर कहा, ‘सच कहूं तो कोलंबो की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। हम ज्यादा से ज्यादा वक्त क्रीज पर बिताकर यह देखना चाहते थे कि हम इस पर कितने रन बना सकते हैं। जब हमने मई में कोलंबो में त्रिकोणीय वनडे खेले थे, तब पिचें अलग थीं। पिछले दो दिनों से हुई बारिश के कारण पिच पर गेंद कुछ रुककर आ रही थी। हमारे लिए अहम था आखिर तक विकेट बचाए रखना, ताकि हम अपनी योजना को अमली जामा पहना सकें।

हरमन ने कहा कि  मारी गेंदबाजों ने वाकई शानदार गेंदबाजी की। खासतौर पर तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने धारदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान की बल्लेबाजों को परेशान किया। अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने दूसरे छोर से दबाव बनाकर क्रांति को विकेट चटकाने में मदद की। हमने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कई कैच टपकाए, पर अंत में जब आप मैच जीतते हैं तो अच्छा महसूस होता है। निचले क्रम में ऋचा घोष ने 30 रन से ज्यादा की अहम पारी खेली।’

भारत को अपने अगले दो मैच दक्षिण अफ्रीका (9 अक्टूबर) और ऑस्ट्रेलिया (12 अक्टूबर) से विशाखापट्टनम में खेलने हैं। भारत की कप्तान हरमनप्रीत चाहती हैं कि भारतीय टीम जीत का लुत्फ उठाए और फिर आगे के मैचों पर ध्यान केंद्रित करे। हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमें अभी कई खामियों को दुरुस्त करना है, पर फिलहाल मुझे खुशी है कि हम पाकिस्तान से मैच जीतने में सफल रहीं। हम भारत में भी अपनी जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। अब हम भारत लौटेंगे और हमें मालूम है कि हमारे घर की पिचें कैसी हैं। हम देखेंगे कि हमारे लिए सबसे कारगर संयोजन क्या रहेगा और कैसे हम अपना खेल और बेहतर कर सकते हैं।’

‘मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड पाकर खुश हूं’

‘मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड पाकर बहुत खुश हूं। मुझे खुद पर और अपने गांव के लोगों पर गर्व है। मेरे गांव में लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर मैच देखा। हमारी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुझे दूसरी स्लिप हटाने को कहा, लेकिन मैंने इसे लगे रहने पर जोर दिया और रियाज का विकेट लिया।’ – क्रांति गौड़, वुमन ऑफ द मैच

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x