Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

क्रांति गौड़ के चटकाए तीन विकेट से भारत की महिला टीम ने पाक को हरा अपना दबदबा बरकरार रखा

भारत ने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। क्रांति गौड़ के शानदार तीन विकेट और दीप्ति शर्मा-स्नेह राणा की प्रभावी गेंदबाजी से भारत ने पाकिस्तान को 43वें ओवर में 159 रनों पर समेट दिया। बल्लेबाजी में हरलीन देयोल, ऋचा घोष और प्रतीका रावल ने अहम पारियां खेलीं। इस जीत से भारत अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया और पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखा।

वूमैन ऑफ द’ मैच नौजवान तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ (3/20) की गेंद से रफ्तार के साथ दिखाई धार की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को कोलंबो (श्रीलंका) के प्रेमदास स्टेडियम में आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप के दूसरे मैच में रविवार रात 88 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर उसके खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखा। भारत की पाकिस्तान पर वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह लगातार 12वीं जीत है। भारत लगातार दूसरी जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

भारत की अब तक हुए महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान पर यह लगातार पांचवीं जीत है। भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने पिछली महीने लगातार तीन रविवार फाइनल सहित पाकिस्तान को दुबई में हराकर टी20 एशिया कप खिताब जीता था। भारत की महिला टीम ने भी पाकिस्तान को हराने के लिए अपनी पुरुष टीम की तरह रविवार का ही दिन चुना। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया।

प्रतीका रावल (31 रन, 37 गेंद, पांच चौके) और स्मृति मंधाना (23 रन, 32 गेंद, चार चौके) की सलामी जोड़ी की 48 रन की साझेदारी और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी हरलीन देयोल (46 रन, 65 गेंद, एक छक्का, चार चौके) तथा निचले क्रम में ऋचा घोष की मात्र 20 गेंद पर दो छक्के और तीन चौकों की मदद से अविजित 35 रन की तेज पारी की बदौलत कई बार लड़खड़ाने के बावजूद पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 247 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। तेज गेंदबाज डायना बेग (4/69) पाकिस्तान की सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं लेकिन खासी महंगी साबित हुईं जबकि कप्तान तेज गेंदबाज फातिमा सना और बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल ने दो-दो तथा नाशरा संधू व ऑफ स्पिनर रमीन शमीम ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ द्वारा चटकाए तीन अहम विकेट व ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (3/45) और स्नेह राणा (2/38) द्वारा स्पिन का जाल बुनकर आपस में पांच विकेट बांटकर ओपनर मुनीबा अली (2 रन), सदफ शम्स (6 रन, 24 गेंद) को लपका और आलिया रियाज (2 रन, 8 गेंद) के रूप में 11.1 ओवर में तीन विकेट पर 26 रन गंवाने के बाद सिदारा अमीन (81, 106 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) की नतालिया परवेज (33 रन, 46 गेंद, चार चौके) के साथ चौथे विकेट की 69 तथा सिदारा नवाज (14 रन, 22 गेंद, एक चौका) के साथ छठे विकेट की 41 रन की भागीदारियों के बावजूद पाकिस्तान को 43 ओवर में 159 रन पर समेटकर भारत को दमदार ढंग से मैच जिता दिया।

मुनीबा को दीप्ति ने सीधे थ्रो से रनआउट किया और इसके बाद क्रांति गौड़ ने सदफ को अपनी ही गेंद पर लपकने के बाद अगले ओवर में आलिया रियाज को दीप्ति के हाथों कैच कराने के बाद पारी के 28वें अपने दूसरे स्पेल और आठवें ओवर की पहली गेंद पर नतालिया परवेज (33 रन, 46 गेंद, चार चौके) को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को उड़ाने के लिए ललचा कर बदलू फील्डर राधा यादव के हाथों बैकवर्ड पॉइंट पर कैच करा पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 95 कर उनकी और सिदारा अमीन की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ भारत को राहत दिलाई। क्रांति गौड़ का तब गेंदबाजी विश्लेषण था 8-3-12-3।

स्नेह राणा ने सिदारा नवाज और सिदारा अमीन के बेशकीमती विकेट दो ओवर में निकाल उसकी आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। कप्तान फातिमा सना (2 रन, 15 गेंद) ने ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की गेंद को उड़ाने की कोशिश में स्मृति मंधाना को बाउंड्री पर कैच थमा दिया और पाकिस्तान ने पांचवां विकेट 102 रन पर पारी के 31वें ओवर में खो दिया। सिदारा अमीन ने रेणुका के नौवें और पारी के 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन दौड़कर 82 गेंद खेलकर एक छक्के व पांच चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

सिदारा नवाज (14 रन, 22 गेंद, एक चौका) ने ऑफ स्पिनर स्नेह राणा की फुलटॉस पर उन्हें ही वापस कैच थमा दिया और पाकिस्तान ने छठा विकेट 143 पर खो दिया। इसके साथ ही सिदारा अमीन और उनकी 41 रन की भागीदारी टूट गई। स्कोरबोर्ड में तीन रन ही जुड़े थे कि पारी के 39वें ओवर में ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने रमीन शमीम (0) को बोल्ड कर दिया।

स्नेह राणा ने पारी के 40वें अपने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक छोर पर लंगर डाल कर डटी सिदारा अमीन (81 रन, 106 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) को स्वीप करने के लिए ललचा कर कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया। पाकिस्तान का स्कोर आठ विकेट पर 150 हो गया और उसकी आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। डायना बेग (9 रन, 13 गेंद, एक चौका) को हरमनप्रीत कौर ने रनआउट किया। दीप्ति ने सादिया इकबाल (0 रन) को स्मृति मंधाना के हाथों कैच करा पाकिस्तान की पारी समेट भारत को सात ओवर पहले ही मैच जिता दिया।

इससे पहले प्रतीका रावल ने अनुभवी स्मृति मंधाना के साथ पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर विश्वास से भारत की पारी शुरू की। प्रतीका रावल ने पारी के दूसरे और पाकिस्तान की तेज गेंदबाज डायना बेग के पहले ओवर की शुरू की तीन गेंदों में पहली दो गेंदों पर एक्स्ट्रा कवर के बीच से और तीसरी गेंद पर बल्ले का मुंह खोलकर लगातार तीन चौके जड़ इस ओवर में 12 रन बनाए। दूसरे छोर पर स्मृति मंधाना ने दो चौके जड़ने के बावजूद शुरू के छह ओवर में स्ट्रोक लगाने के लिए जूझती दिखीं। भारत ने अपने पहले 50 रन 57 गेंद खेलकर और 100 रन 131 गेंद खेलकर पूरे किए।

भारत ने अपने 150 रन 196 गेंद खेलकर तीन विकेट खोकर पूरे किए। पाकिस्तान ने ओमेमा सुहेल की जगह सदफ शम्स को और भारत ने श्रीलंका पर पहले मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाली अस्वस्थ अमनजोत कौर की जगह तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को अपनी एकादश में शामिल किया। भारत का स्कोर जब पारी के आठवें और डायना बेग के चौथे ओवर में बिना क्षति 41 रन था, तब स्मृति मंधाना (17 रन) उनकी पांचवीं लेग स्टंप पर पड़ी गेंद को खेलने से चूकीं और इस पर अंपायर ने आउट नहीं दिया। पाकिस्तान ने रिव्यू लिया लेकिन गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी और उन्होंने रिव्यू गंवा दिया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर स्मृति ने पिछले पैर पर जाकर प्वाइंट के बीच से खेलकर चौका जड़ दिया।

स्मृति मंधाना (23 रन, 32 गेंद, चार चौके) पारी के नौवें और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद को खेलने से चूकीं और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू दिया। उन्होंने रिव्यू लिया जो बेकार गया और भारत ने पहला विकेट 48 रन पर खो दिया। भारत ने शुरू के 10 ओवर के पहले पॉवरप्ले में स्मृति का विकेट खोकर 53 रन बनाए थे। तब सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल 24 गेंद खेलकर चार चौकों की मदद से 25 और हरलीन देयोल चार गेंद खेलकर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर क्रीज पर थीं।

स्मृति के आउट होने पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी हरलीन देयोल ने पाकिस्तान की ऑफ स्पिनर रमीन शमीम के तीसरे और पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से उड़ा कर भारत की पारी का पहला छक्का जड़ा। प्रतीका रावल (31 रन) ने पारी के 15वें और बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल के तीसरे ओवर की दूसरी आर्म बॉल को अपने स्टंप को कवर किए बिना कट करने की कोशिश की और उनके ऑफ स्टंप की गिल्लियां बिखर गईं। भारत ने दूसरा विकेट 67 पर खो दिया।

प्रतीका ने इससे पहली गेंद पर कवर के बीच चौका जड़ा था। हरमनप्रीत कौर ने ऑफ स्पिनर रमीन शमीम की गेंद पर कवर पॉइंट के बीच से चौका जड़कर अपने रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (19 रन, 34 गेंद, दो चौके) ने तेज गेंदबाज डायना बेग की लेग स्टंप पर गिरकर बाहर निकलती गेंद को ग्लांस करने की कोशिश में विकेटकीपर सिदारा नवाज को कैच थमा दिया और भारत ने तीसरा विकेट 106 रन पर खो दिया। भारतीय बल्लेबाज रविवार को स्ट्राइक रोटेट करने के लिए जूझती दिखीं और इसी कारण रन गति धीमी रही। हरलीन देयोल (46 रन, 65 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने पारी के 34वें और ऑफ स्पिनर रमीन शमीम की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से उड़ाने की कोशिश में जल्दी खेलकर नाशरा संधू को लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया और भारत ने चौथा विकेट 151 रन पर खो दिया।

हरलीन ने आउट होने से पहले जेमिमा रॉड्रिग्ज के साथ 54 गेंद पर चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। जब भारत का स्कोर 34 ओवर में चार विकेट पर 154 रन था और जेमिमा रॉड्रिग्ज 33 गेंद खेलकर चार चौकों की मदद से 28 और दीप्ति शर्मा चार गेंद खेलकर दो रन बनाकर खेल रही थीं, तब मैदान पर उड़ते कीड़ों की वजह से अंपायर सहित खिलाड़ी मैदान से बाहर आ गए। बारिश के चलते मैदान पर कीड़ों से बल्लेबाज और गेंदबाजों तक को काफी दिक्कत आई।

मैदान पर उड़ते कीड़ों को लेकर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना और अंपायर के बीच बातचीत हुई। एक बदलू फील्डर एक संदेश और एक कीटनाशक लेकर दौड़ता हुआ आया। जेमिमा रॉड्रिग्ज (32 रन, 37 गेंद, पांच चौके) बाएं हाथ की स्पिनर नाशरा संधू की मिडल स्टंप पर पड़कर सीधी रही गेंद को खेलने से चूकीं और गेंद उनके पैड पर लगी। अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया, पाकिस्तान ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलटकर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और भारत ने पांचवां विकेट 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर 159 रन के स्कोर पर खो दिया।

स्नेह राणा (20 रन, 33 गेंद, दो चौके) ने पारी के 45वें और तेज गेंदबाज फातिमा सना के ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर भारत को 200 के पार पहुंचाया और अगली गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर आलिया रियाज को कैच थमा दिया। भारत ने छठा विकेट 201 पर खो दिया और स्कोर में दो रन ही जुड़े कि दीप्ति शर्मा (25 रन, 33 गेंद, एक चौका) ने डायना बेग की गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर सिदारा रियाज को कैच थमा बैठीं।

श्रीचारिनी (1 रन) ने बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल की गेंद को उड़ाने की कोशिश में नतालिया परवेज को कैच दे बैठीं और भारत ने आठवां विकेट 228 पर खोया। डायना बेग ने अपने और पारी के आखिरी ओवर में पहले क्रांति गौड़ (8 रन, 4 गेंद, दो चौके) को आलिया रियाज और रेणुका सिंह (0 रन) को आखिरी गेंद पर आलिया रियाज के हाथों कैच कराकर भारत की पारी समेट दी।

हमारी गेंदबाजी शानदार रही

पाकिस्तान पर इस अहम जीत से बेहद खुश हूं। हमारी गेंदबाजी शानदार रही और क्रांति गौड़ ने बेहतरीन गेंदबाजी की। रेणुका ने दूसरे छोर से दबाव बनाकर उनकी मदद की। हमने बहुत मौके बनाए लेकिन कुछ कैच भी टपकाए। हम अपनी इस जीत से खुश हैं। कोलंबो में प्रेमदास स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी। हम आखिर तक बल्लेबाजी कर यह देखना चाहते थे कि हम कितने रन बना सकते हैं। बारिश के कारण पिच पर गेंद कुछ रुककर आ रही थी। हम आखिर तक अपने विकेट बचाए रखना चाहते थे। निचले क्रम में ऋचा घोष ने 30 रन से ज्यादा की अहम पारी खेली। फिलहाल मैं जीत से खुश हूं। हम भारत में भी अपनी जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। हमें मालूम है कि हमारे घर में पिचें कैसी हैं। उम्मीद करती हूं कि भारत में हमारा संयोजन कारगर रहेगा।- हरमनप्रीत कौर, भारत की कप्तान

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड पाकर खुश हूं

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड पाकर बहुत खुश हूं। मुझे खुद पर और अपने गांव के लोगों पर गर्व है। मेरे गांव में लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर मैच देखा। हमारी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुझे दूसरी स्लिप हटाने को कहा लेकिन मैंने इसे लगे रहने पर जोर दिया और रियाज का विकेट लिया। – क्रांति गौड़, वूमैन ऑफ द’ मैच

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x