हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने शीर्ष क्रम के पत्तों की ढहने और छह विकेट मात्र 124 रन पर गंवाने के बाद वूमैन ऑफ द’मैच आगरा की दीप्ति शर्मा और पंजाब की अमनजोत कौर के अर्द्धशतकों और दोनों की सातवें विकेट की शतकीय भागीदारी की बदौलत गहरे संकट से उबर कर श्रीलंका पर आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 59 रन से जीत के बाद नींद से जाग चुकी है। ‘नींद से जागी‘ भारतीय महिला टीम बेशक चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह हावी रही बावजूद इसके वह उसके खिलाफ रविवार को कोलंबो में पूरी तरह चौकस हो कर उतरेगी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम से अपने पिछले पांचों मैच जीते हैं और उसके खिलाफ अपना यही दबदबा जारी रखने की उम्मीद है। वहीं पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में बांग्लादेश से सात विकेट से हार चुकी है।भारत की महिला टीम ने अब पाकिस्तान के खिलाफ अपने सभी 11 वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच जीते हैं।
बांग्लादेश की लेग स्पिनर श्रोना अख्तर ने तीन और बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने आपस में पांच विकेट बांट कर पाकिस्तान को 38.3ओवर में मात्र 129 पर ढेर करने के बाद सलामी बल्लेबाज रुबिया हेदर के अर्द्बशतक के अविजित अर्द्धशतक से मात्र 31 .1 ओवर में तीन विकेट पर 131रन बना मैच जीत लिया।
भारत ने पाकिस्तान से आखिरी वन डे मैच 2022 में महिला वन डे में विश्व कप मे 107 रन से जीता था और उसमें मौजूदा टीम में शामिल स्मृति मंधाना और स्नेह राणा ने अर्द्धशतक जड़े थे और उस टीम की अब मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित पांच खिलाड़ी मौजूदा भारतीय टीम में हैं। भारतीय टीम द्वारा दुबई में टी 20 एशिया कप ट्रॉफी जीतने के बाद एसीसी और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा सियासत करने पर उनके हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार करने के खुद ट्रॉफी ले भागने से दोनों मुल्कों के बीच माहौल पहले ही गरमाया हुआ था। पाकिस्तान की महिला टीम की पूर्व कप्तान और वन डे विश्व कप में कमेंटेटर सना मीर के पाकिस्तान के बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कमेंट्री के दैरान यह कहना कि पाकिस्तान की नतालिया परवेज ‘आजाद कश्मीर’ से है भारतीय क्रिकेट फैंस को कतई पसंद नहीं आया था। इस पर भारतीय क्रिकेट फेंस ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए लिखा की नतालिया परवेज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से है। इस सना मीर बात में भले ही सफाई देती दिखी लेकिन तब तक तीर हाथ से निकल गया था। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अपनी पुरुष टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव की तरह न तो पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना और न ही उनकी टीम से कोई हाथ मिलाने वाली है।
पाकिस्तान की बल्लेबाज सिदारा अमीन और मुनीबा अली पर निर्भर रहेगी लेकिन इन दोनों के लिए ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और श्रीचारिणी की भारतीय स्पिन त्रिमूर्ति के साथ रफ्तार की नए सनसनी क्रांति गौड़ और अमनदीप कौर की रफ्तार से पार पाना आसान नहीं होगा। भारत खासतौर पर अपनी शीर्ष क्रम की बल्लेबाज स्मृति, प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, कप्तान हरमनप्रीत कौर व जेमिमा रॉड्रिग्ज के साथ ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और अमनजोत कौर से बेशक बड़ी पारी की उम्मीद करेगा।
सदाबहार ऑफ स्पिन ऑलराउंडर पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ सबसे तीन विकेट चटकाने वाली दीप्ति शर्मा, बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा की त्रिमूर्ति ने दो दो विकेट चटका कर आपस में सात विकेट बांट कर भारत को जिस तरह पहले मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत दीप्ति, स्नेह और श्रीचारिणी की स्पिन त्रिमूर्ति से अब पाकिस्तान के खिलाफ भी स्पिन का जाल बुन उसे सस्ते में समेट मौजूदा वन डे विश्व कप में लगातार दूसरी जीत की उम्मीद करेगा। बड़ा सवाल यह रहेगा कि भारत क्या अनुभवी रेणुका ठाकुर को बाए हाथ की स्पिनर रेणुका ठाकुर की जगह पाकिस्तान के खिलाफ अपनी एकादश में जगह देगा। बेशक पहले मैच में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ओपनरो में से एक भारत की स्मृति मंधाना सस्ते में आउट हो गई हो लेकिन वह इतनी काबिल बल्लेबाज हैं कि उन्हें दुनिया की कोई भी गेंदबाज लगातार दूसरे दिन सस्ते में आउट होने की उम्मीद नहीं लगा सकता।
भारत के पास स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल के रूप में आक्रमण और रक्षण का आदर्श संतुलन वाली सलामी जोड़ी के साथ हरलीन देयोल, कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, अनुभवी दीप्ति शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष, ऑलराउंडर अमनजोत कौर के रूप शीर्ष क्रम और मध्यक्रम में ऐसी मजबूत बल्लेबाज हैं जो कि तेज और स्पिन गेंदबाजी को एक से ही कौशल से खेलने का दम रखती है। पाकिस्तान की बाएं हाथ की स्पिनर नाशरा संधू और तेज गेंदबाज कप्तान फातिमा सना, नतालिया परवेज के लिए भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम पर लगाम लगाना बेहद मुश्किल रहने वाला है।
रविवार : भारत वि पाकिस्तान( कोलंबो), दोपहर बाद 3 बजे से।