Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

शुभमन गिल होंगे भारत के नए वन डे क्रिकेट कप्तान

शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की जगह वन डे में संभालेंगे कमान, रोहित के साथ विराट कोहली भी भारत की वन डे क्रिकेट टीम में, बुमराह को तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए आराम

शुभमन गिल अब रोहित शर्मा की जगह भारत के नए वन डे क्रिकेट कप्तान होंगे। शुभमन गिल अब 19 अक्टूबर से शुरू हो ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ शुरू हो रही तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज में भारत  दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे। श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली भारत की वन डे क्रिकेट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ऐसा मानाजा रहा है कि शुभमन गिल को भारत की वन डे क्रिकेट टीम का भी कप्तान  बनाने का फैसला सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर ने चीफ कोच अजित आगरकर और बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया के साथ मिल बैठ कर लिया।

भारत की यूएई में इस साल के मार्च में वन डे चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली 15 सदस्यीय टीम में पांच बदलाव किए गए है। चैपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे वरुण चक्रवर्ती व रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वन डे मैचों  के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया । हार्दिक पांडया और ऋषभ पंत  को चोट से उबरने मे जुटे हैं। जसप्रीत बुमराह को  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे मैचों के लिए भारत टीम से आराम दिया गया है।  बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शमिल किया गया है।इन पांचों की जगह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह , प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वन डे टीम में शामिल किया गया है।

अजित आगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति ने अहमदाबाद में शनिवार को पहले टेस्ट के दौरान हुई बैठक में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन किया।

भारत को अपनी कप्तानी में यूएई में टी 20 एशिया कप जिताने वाले सूर्य कुमार यादव ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में पांच टी अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भारत के कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होगे। भारत की मेजबान ऑस्ट्रेलिया से तीन वन डे क्रिकेट मैच 19, 23 और 25 अक्टूबर को खेलेगी। भारतीय टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाञ 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी।

सदाबहार धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वन डे क्रिकेट टीम में जगह बरकरार रखी है और दोनों खालिस बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया। रोहित और विराट कोहली 2025 में मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे।

टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को अब भारत की वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की टीम का कप्तान नियुक्त किया जाना उन्हें भारत का तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किए जाने की ओर एक और कदम है। शुभमन अब सूर्य कुमार यादव की अगुआई वाली  भारत की टी 20 क्रिकेट टीम के उपकप्तान है। ऐसा माना जा रहा है कि राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शुभमन गिल 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामिबिया की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वन डे क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत के कप्तान के तौर पर पूरी तरह स्थापित हो जाएं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए भारत की टीम : शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर(उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जरेल(विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

ऑस्ट्रेलिया के पांच टी 20 अतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए भारत की टीम :  सूर्य कुमार यादव(कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतिश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में भारत की कप्तानी संभाली और वहां उसके खिलाफ टेस्ट सीरीज दो दो से ड्रॉ कराई। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी 20 अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज सात महीनों से ज्यादा के बात भारत के लिए पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलिया में तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास अपने घर में मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर दिसबर में और न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने का मौका होगा।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x