Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

बीमा कंपनी को CONSUMER COURT ने दिया बड़ा झटका, 9.60 लाख जुर्माना

आयोग ने माना कि बीमा कंपनी ने सेवा में कमी और अनुचित व्यापार व्यवहार किया है, आदेश की प्रति मिलने के 45 दिन के भीतर पालन करना अनिवार्य होगा

Published: 11:01am, 01 Oct 2025

जिला उपभोक्ता आयोग शिमला ने एक अहम फैसले में बीमा कंपनी को सेवा में कमी का दोषी ठहराते हुए शिकायतकर्ता को मुआवजा देने का आदेश दिया है।

आयोग के अध्यक्ष डॉ. बलदेव सिंह तथा सदस्य निधि शर्मा और रूनम कौशिक की पीठ ने आदेश दिया कि द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 45 दिन के भीतर रामपुर तहसील के ग्राम सदाना निवासी उदय सिंह को बीमा दावा राशि के रूप में 9.60 लाख रुपये अदा करे।

इसके साथ ही कंपनी को शिकायत दर्ज होने की तारीख से भुगतान तक 9% वार्षिक ब्याज मानसिक उत्पीड़न के लिए 30,000 रुपये तथा मुकदमेबाजी खर्च के रूप में 20,000 रुपये भी देने होंगे।

आग से पूरी तरह नष्ट हो गया था मकान

शिकायतकर्ता उदय सिंह ने अपनी दो मंजिला आवासीय इमारत का 10 लाख रुपये का बीमा करा रखा था। 9 अप्रैल 2022 को झाड़ियों में लगी आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस, अग्निशमन विभाग, राजस्व विभाग और बीमा कंपनी को दी गई थी।

बीमा कंपनी का दावा खारिज

सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने और सर्वे रिपोर्ट बनने के बावजूद बीमा कंपनी ने यह कहते हुए दावा खारिज कर दिया कि आग जंगल से फैली थी और वह बीमा पॉलिसी में कवर नहीं है। आयोग ने इस तर्क को खारिज करते हुए कहा कि सर्वेक्षक की रिपोर्ट स्पष्ट है और उसी को आधार मानना होगा।

आयोग की टिप्पणी

आयोग ने माना कि बीमा कंपनी ने सेवा में कमी और अनुचित व्यापार व्यवहार किया है। आदेश की प्रति मिलने के 45 दिन के भीतर पालन करना अनिवार्य होगा।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x