Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

हरमनप्रीत की अगुआई में महिला ODI क्रिकेट विश्व कप जीतने उतरेगा भारत 

कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना की अगुवाई में भारत खिताब जीतने का बड़ा दावेदार है। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है जबकि श्रीलंका कप्तान चामरी अट्टापट्टू के नेतृत्व में सभी को चौंकाकर सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी, स्पिन चौकड़ी और घरेलू परिस्थितियां उसके पक्ष में हैं, जबकि फील्डिंग उसकी सबसे बड़ी चिंता है।

Published: 06:09am, 30 Sep 2025

  • श्रीलंका के लिए भारत को उसके घर में रोकना बेहद मुश्किल चुनौती

  • भारत का पहला लक्ष्य फाइनल में स्थान बनाना, ऑस्ट्रेलिया फिर खिताब की दावेदार

  • सेमीफाइनल में स्थान बनाकर सभी को चौंका सकती है श्रीलंका

मेजबान भारत कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में अब तक की आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप की अधूरी हसरत को पूरी करने के अभियान का आगाज इसके 13वें संस्करण के उद्घाटन मैच सह-मेजबान श्रीलंका के खिलाफ आज मंगलवार को गुवाहाटी में मैच से करेगा। भारत आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में फिलहाल नंबर एक ऑस्ट्रेलिया और नंबर 2 इंग्लैंड के बाद तीसरे नंबर पर है। हरमनप्रीत कौर का यह अपना कुल पांचवां और बतौर कप्तान यह पहला वनडे क्रिकेट विश्व कप होगा। इसमें शिरकत कर रही कुल आठ टीमों में अब तक केवल मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ही महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप जीत पाई हैं।

भारत इस बार अपने घर में यदि महिला वनडे खिताब जीतता है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। भारत को कम से कम इस बार फाइनल में जरूर पहुंचना चाहिए और कप्तान हरमनप्रीत कौर का पहला लक्ष्य भी यही है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू के लिए यह संभावित रूप से आखिरी महिला वनडे विश्व कप होगा और इसमें दोनों ही अपने-अपने देश के लिए यादगार प्रदर्शन करने को बेताब होंगी। चामरी अट्टापट्टू की अगुआई वाली श्रीलंका के लिए भारत को उसके घर में रोकना बेहद मुश्किल चुनौती होगा।

एलिसा हीली की अगुआई वाली सबसे ज्यादा सात बार वनडे विश्व कप जीतने और दो बार उपविजेता रही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार खिताब जीतने की सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगी। श्रीलंका की चुनौती इस महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप में कहां तक पहुंचेगी, यह बहुत हद तक उसकी कप्तान चामरी अट्टापट्टू के बल्ले से प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। जब-जब चामरी का बल्ला बोला तो वह ज्यादातर मौकों पर श्रीलंका को जीत दिलाने में कामयाब रही हैं। श्रीलंका अपने ज्यादातर मैच अपने घर में खेलेगी और वह इसे पूरी तरह भुनाने में सफल रही तो वह सभी को चौंका कर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

भारत मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से इस वनडे विश्व कप के शुरू होने से ठीक पहले बेहद करीब तीन वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 1-2 से जरूर हारा लेकिन इसमें खासतौर पर उसे अपनी उपकप्तान स्मृति मंधाना के जड़े दो शतकों से जरूर ही बड़ा हौसला मिला होगा। स्मृति मंधाना ने 2022 के वनडे विश्व कप के बाद से आठ शतक सहित 2100 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान दुनिया की किसी अन्य बल्लेबाज ने 1800 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं।

भारत के लिए खुशकिस्मती है कि उसके पास स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल के रूप में सबसे मजबूत सलामी जोड़ी है। स्मृति मंधाना को अपनी पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद महिला वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पांच हजार रन पूरे करने के लिए 112 रन चाहिए। स्मृति इस वनडे विश्व कप के दौरान 5000 रन बना लेती है तो सबसे तेज इसे पूरे करने वाली बल्लेबाज बन जाएगी। स्मृति अब तक वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 13 शतक जड़ चुकी हैं और वह अब दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने में सूजी बेट्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो तीसरे नंबर पर हरलीन देओल, चौथे स्थान पर भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में सबसे अनुभवी और पांचवें नंबर पर मैच को चलाने वाली जेमिमा रॉड्रिग्ज हैं। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना पूरे रंग में हैं। साथ ही ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव, श्रीचारिणी के रूप में चतुर स्पिन चौकड़ी है जो घरेलू मददगार पिच पर किसी भी मजबूत बल्लेबाजी को बांधने का दम रखती है। तेज गेंदबाज के रूप में उदीयमान क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी और रेणुका ठाकुर उसकी गेंदबाजी को जरूर संतुलन देती हैं।

यह देखना अहम होगा कि अरुंधति रेड्डी और रेणुका ठाकुर चोट के बाद मौजूदा महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप के लिए कितनी फिट हैं। हालांकि चोट के बाद फिट होकर अरुंधति रेड्डी ने 42 रन देकर दो विकेट चटका भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में जीत दिलाकर दर्शाया कि वह वनडे महिला विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत की इकलौती चिंता उसकी फील्डिंग और ढीली कैचिंग है। साथ ही चोट से उबरकर वापसी करने वाली ऑलराउंडर अमनजोत कौर हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट के चलते तीन वनडे सीरीज से बाहर रही थीं।

अमनजोत कौर की उपयोगी मध्यम तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी भारतीय टीम को जरूरी संतुलन देती है। भारतीय टीम के संयोजन को देखने के लिए उसका पहली बार वनडे विश्व कप जीतने का यह सबसे बढ़िया मौका बताया जा रहा है। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष भारत की तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं।

चामरी अट्टापट्टू की अगुआई वाली श्रीलंका के लिए भारत को उसके घर में रोकना बेहद मुश्किल चुनौती होगा। श्रीलंका की सबसे बड़ी दिक्कत यह रही है कि उसे दुनिया की शीर्ष वनडे टीमों के खिलाफ खेलने का मौका ही नहीं मिल पाया है। कप्तान चामरी अट्टापट्टू के साथ 39 बरस की स्पिनर इनोका रणवीरा का यह आखिरी वनडे विश्व कप होगा और दोनों ही इसमें यादगार प्रदर्शन कर छाप छोड़ना चाहेंगी। श्रीलंका के लिए हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने और कविषा दिलहारी ने बतौर बल्लेबाज बीते तीन बरस में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी खास छाप छोड़ी है और तीनों बतौर बल्लेबाज अपनी कप्तान चामरी अट्टापट्टू का इस वनडे विश्व कप में बढ़िया साथ निभा सकती हैं।

भारत के महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप के मैच

30 सितंबर : vs श्रीलंका (गुवाहाटी)
5 अक्टूबर : vs पाकिस्तान (कोलंबो)
9 अक्टूबर : vs द. अफ्रीका (विशाखापट्टनम)
12 अक्टूबर : vs ऑस्ट्रेलिया (विशाखापट्टनम)
19 अक्टूबर : vs इंग्लैंड (इंदौर)
23 अक्टूबर : vs न्यूजीलैंड (नवी मुंबई)
26 अक्टूबर : vs बांग्लादेश (नवी मुंबई)

भरोसा पूरी होगी वनडे विश्व कप जीतने की हसरत – हरमन

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें जरूरत है पूरे आत्मविश्वास से खेलने उतरकर चीजें अपने हक में करने की होगी। हमने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार हम अपने घर में महिला वनडे विश्व कप जीतने की अपनी अधूरी हसरत को पूरी करने में कामयाब रहेंगे। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना किसी भी खिलाड़ी के लिए खास क्षण होता है लेकिन वनडे महिला क्रिकेट विश्व कप में देश की कप्तानी करना और भी खासा है। हम अपने घर में वनडे विश्व कप खेल रहे हैं।

हरमन ने कहा कि जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो तब मैंने सोचा नहीं था कि मुझे भारत की कभी कप्तानी का मौका मिलेगा और तब यह महज सपना था। सब कुछ रोमांचक है। मैं खुद से और अपनी टीम से बस यही कह रही हूं कि मैदान पर अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलो और इसका पूरा लुत्फ उठाओ। भारत में महिला वनडे विश्व कप 12 बरस बाद हो रहा है और मुझे लगता है यह रोमांचक रहने वाला है। बस दबाव से बचना होगा। इस वनडे महिला क्रिकेट विश्व कप में शिरकत कर रही हर टीम के लिए खिताब जीतने का समान मौका है, जो दर्शाता है कि हम महिला क्रिकेटरों ने महिला क्रिकेट का स्तर कितना ऊंचा उठा दिया है। अपने घर में विश्व कप हमेशा खास होता है और हमसे बहुत उम्मीदें भी हैं।

भारत की कप्तान ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। जिस बढ़िया ढंग से स्मृति मंधाना इन दिनों बल्लेबाजी कर रही हैं उन्हें बल्लेबाजी करते देखना खास है। मैं जब स्मृति के साथ पिच पर बल्लेबाजी करने उतरती हूं तो बल्लेबाजी आसान हो जाती है। आप तब कतई दबाव नहीं महसूस करते क्योंकि वह दूसरे छोर पर आपके साथ मदद के लिए मौजूद रहती हैं। स्मृति का अपनी टीम में होना हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यह वनडे विश्व कप भारत में हो रहा है और हम अपने यहां की पिचों के मिजाज से वाकिफ हैं। – हरमनप्रीत कौर, भारत की कप्तान

हमारी मंशा खुलकर नैसर्गिक खेल खेलने की – चामरी अट्टापट्टू, कप्तान, श्रीलंका

हम अपने घर में खेल रहे हैं और हर श्रीलंकाई हमारे समर्थन को मौजूद रहेगा। हमें इस ऊर्जा और उत्साहवर्द्धन की जरूरत है। हम महिला वनडे विश्व कप में हर क्षण का लुत्फ उठाना चाहते हैं। हम एक समय केवल एक मैच की सोचेंगे। हमारी मंशा है खुद पर बहुत दबाव नहीं डालकर खुलकर अपना नैसर्गिक खेल खेलना।

मंगलवार का मैच : भारत vs श्रीलंका, दोपहर तीन बजे से (गुवाहाटी)।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x