Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

भारत ने नकवी के हाथों Asia Cup ट्रॉफी लेने से किया इनकार, बिना ट्रॉफी के ही मनाया जश्न

दुबई में खेले गए टी20 एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपना नौवां खिताब जीता। जीत के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान व एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

Published: 17:41pm, 29 Sep 2025

भारत ने पाकिस्तान को दुबई में टी20 एशिया कप के फाइनल में पांच विकेट से पस्त कर नौवीं बार खिताब जीत लिया। भारत ने पाकिस्तान को लगातार तीन रविवार सबसे पहले 14 सितंबर को ग्रुप मैच में छह विकेट से, फिर 21 सितंबर को सुपर 4 मैच में छह विकेट से और 28 सितंबर को फाइनल में पांच विकेट से हरा खिताब जीत उसके खिलाफ अपनी श्रेष्ठता का डंका बजाया। भारत ने एशिया कप जीतने के बाद पीसीबी और एसीसी के अध्यक्ष और मंत्री मोहसिन नक़वी से टी20 एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘हमने तय किया है कि हम एशिया कप ट्रॉफी एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी के हाथों से नहीं लेंगे, जो पाकिस्तान के एक प्रमुख नेताओं में से एक हैं। इसका मतलब यह नहीं कि ये जनाब नक़वी पदकों के साथ एशिया कप ट्रॉफी भी अपने साथ ले जाएंगे। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और हम आशा करते हैं कि एशिया कप ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे। नवंबर में दुबई में आईसीसी की कॉन्फ्रेंस होगी। अगली कॉन्फ्रेंस में एसीसी अध्यक्ष नक़वी की हरकत के खिलाफ बहुत गंभीर और कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे।’

ऐसा आरोप भी है कि भारत के एशिया कप जीतने के बाद एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष नक़वी ट्रॉफी ले स्टेडियम से चले गए क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि भारतीय टीम की एशिया कप ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचे। भारत के मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी नहीं लेने के रुख से वाकिफ होने के बाद एसीसी के अधिकारियों ने मामला सुलझाने के लिए आपस में चर्चा की। बताया जाता है कि एक राय यह भी बनी कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद जर्रूरी भारतीय टीम को ट्रॉफी देंगे लेकिन आखिरी वक्त पर यह कार्यक्रम बदल दिया गया।

भारत का नक़वी से ट्रॉफी न लेने का रुख पहले से ही तय माना जा रहा था। उन्होंने इस टूर्नामेंट के तीनों मैचों में पाकिस्तान से हाथ मिलाने से भी इनकार किया था, चाहे कप्तानों के बीच टॉस पर हो या मैच के बाद। भारत के फाइनल जीतने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह करीब आधी रात तक चला। एसीसी की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया था कि नक़वी विजेताओं को ट्रॉफी देना चाहते हैं।

जब पुरस्कार वितरण समारोह शुरू हुआ तो एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए अभिषेक शर्मा, फाइनल में मैन ऑफ द मैच भारत के तिलक वर्मा ने मंच पर मौजूदा अन्य गणमान्य व्यक्तियों से अपने व्यक्तिगत पुरस्कार लिए। मेज़बान प्रसारक के प्रेजेंटर साइमन डूल ने कहा, ‘मुझे एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज रात अपने पुरस्कार नहीं लेगी।’

कभी नहीं देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया जाए: सूर्य

समारोह के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैंने ऐसा कुछ कभी नहीं देखा। जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, यह एक ऐसी चीज़ है, जो मैंने कभी नहीं देखी कि एक चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया जाए। वह भी इतनी मेहनत से जीती हुई ट्रॉफी को। मुझे लगता है हम इस ट्रॉफी के हकदार थे। मैं और कुछ नहीं कह सकता, मैंने इसे अच्छे से बयां कर दिया है। अगर आप मुझसे ट्रॉफियों के बारे में पूछें तो मेरी ट्रॉफियां ड्रेसिंग रूम में बैठी हैं, मेरे साथ सभी 14 खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ। इस एशिया कप की यात्रा में वे सभी ही असली ट्रॉफियां हैं। हमारी टीम ने यह निर्णय स्वयं लिया कि ट्रॉफी नहीं लेनी है और किसी ने हमें ऐसा करने के लिए नहीं कहा।’

करीब एक घंटे बाद मंच लगाया गया और नक़वी अन्य गणमान्यों के साथ अपनी जगह पर पहुंचे। पाकिस्तान टीम बाहर आई और डूल द्वारा संचालित समारोह शुरू हुआ। भारतीय खिलाड़ी अपने व्यक्तिगत पुरस्कार लेने के लिए मंच तक गए, जहां नक़वी भी खड़े थे। हालांकि उन्होंने नक़वी को नज़रअंदाज़ किया और अन्य अधिकारियों से पुरस्कार लिए। नक़वी ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए तालियां भी नहीं बजाईं। डूल के साथ पोस्ट-मैच इंटरव्यू खत्म होने के बाद गणमान्य लोग मंच से चले गए। इसके बाद भारतीय टीम और अधिकारी मंच पर गए, जहां उन्होंने अपनी जीत का जश्न मनाया। असली ट्रॉफी नज़र न आने पर भारत के कप्तान सूर्यकुमार और बाकी खिलाड़ियों ने सांकेतिक रूप से ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाया।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x