Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

बिहार के मुजफ्फरपुर में राशन डीलर बनने का सुनहरा मौका, 432 पंचायतों में खुलेंगी पीडीएस दुकानें

जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंसस, जिप सदस्य, विधायक, सांसद आदि अपने कार्यकाल में आवेदन नहीं कर पाएंगे

Published: 15:07pm, 29 Sep 2025

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के युवाओं और इच्छुक आवेदकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुजफ्फरपुर जिले की सभी 432 पंचायतों में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की नई दुकानों का आवंटन किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस संबंध में एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार और एसडीओ पश्चिमी श्रेयाश्री ने अति अल्पकालीन सूचना जारी की है। साथ ही पंचायत और वार्डवार आरक्षण रोस्टर भी प्रकाशित किया गया है ताकि प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी हो सके।

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 4 नवंबर, शाम 5 बजे तक
  • आवेदन की शुरुआत: 4 अक्टूबर से
  • आवेदन का तरीका: स्पीड पोस्ट या डाक के माध्यम से संबंधित कार्यालय में
  • अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन या आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।

कितनी दुकानें खुलेंगी

  • पूर्वी अनुमंडल: 253 दुकानें (मीनापुर, औराई, कटरा, गायघाट, बंदरा, मुरौल, सकरा, मुशहरी, बोचहां और चयनित शहरी वार्ड 1 से 49 तक)
  • पश्चिमी अनुमंडल: 179 दुकानें (साहेबगंज, मोतीपुर, पारू, सरैया, कांटी, मड़वन, कुढ़नी और नगर परिषद वार्ड)

महिलाओं और दिव्यांगो को आरक्षण

  • महिलाओं को 35% क्षैतिज आरक्षण
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को 4% आरक्षण (कुल 10 पद)
  • जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंसस, जिप सदस्य, विधायक, सांसद आदि अपने कार्यकाल में आवेदन नहीं कर पाएंगे।

चयन प्रक्रिया

प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद मेधा सूची तैयार कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से जिला स्तरीय चयन समिति को भेजी जाएगी। एसडीओ कार्यालय में सूची प्रदर्शित होगी और 15 दिनों के अंदर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके बाद जिला स्तरीय चयन समिति का निर्णय प्रमंडलीय आयुक्त के अनुमोदन के बाद अंतिम होगा।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x