Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

बिहार के मुजफ्फरपुर में राशन डीलर बनने का सुनहरा मौका, 432 पंचायतों में खुलेंगी पीडीएस दुकानें

जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंसस, जिप सदस्य, विधायक, सांसद आदि अपने कार्यकाल में आवेदन नहीं कर पाएंगे

Published: 15:07pm, 29 Sep 2025

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के युवाओं और इच्छुक आवेदकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुजफ्फरपुर जिले की सभी 432 पंचायतों में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की नई दुकानों का आवंटन किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस संबंध में एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार और एसडीओ पश्चिमी श्रेयाश्री ने अति अल्पकालीन सूचना जारी की है। साथ ही पंचायत और वार्डवार आरक्षण रोस्टर भी प्रकाशित किया गया है ताकि प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी हो सके।

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 4 नवंबर, शाम 5 बजे तक
  • आवेदन की शुरुआत: 4 अक्टूबर से
  • आवेदन का तरीका: स्पीड पोस्ट या डाक के माध्यम से संबंधित कार्यालय में
  • अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन या आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।

कितनी दुकानें खुलेंगी

  • पूर्वी अनुमंडल: 253 दुकानें (मीनापुर, औराई, कटरा, गायघाट, बंदरा, मुरौल, सकरा, मुशहरी, बोचहां और चयनित शहरी वार्ड 1 से 49 तक)
  • पश्चिमी अनुमंडल: 179 दुकानें (साहेबगंज, मोतीपुर, पारू, सरैया, कांटी, मड़वन, कुढ़नी और नगर परिषद वार्ड)

महिलाओं और दिव्यांगो को आरक्षण

  • महिलाओं को 35% क्षैतिज आरक्षण
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को 4% आरक्षण (कुल 10 पद)
  • जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंसस, जिप सदस्य, विधायक, सांसद आदि अपने कार्यकाल में आवेदन नहीं कर पाएंगे।

चयन प्रक्रिया

प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद मेधा सूची तैयार कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से जिला स्तरीय चयन समिति को भेजी जाएगी। एसडीओ कार्यालय में सूची प्रदर्शित होगी और 15 दिनों के अंदर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके बाद जिला स्तरीय चयन समिति का निर्णय प्रमंडलीय आयुक्त के अनुमोदन के बाद अंतिम होगा।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x