बिहार सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और सब्जी उत्पादन को संगठित रूप देने के लिए पटना जिले के बिक्रम प्रखंड में नया सब्जी सहकारी केंद्र का शुभारंभ किया है। यह केंद्र 10,000 वर्गफुट क्षेत्र में बनाया गया है।
इस केंद्र में 10 टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज, 20 टन का वेयरहाउस, सब्जी संग्रह केंद्र और छंटाई, ग्रेडिंग व पैकेजिंग के लिए आधुनिक शेड की व्यवस्था की गई है।
उद्घाटन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने बताया कि सरकार अगले दो वर्षों में राज्य के सभी 534 प्रखंडों में ऐसे केंद्र स्थापित करेगी।
सरकार का मानना है कि इन सहकारी केंद्रों से सब्जियों की बर्बादी रुकेगी, किसानों को उचित दाम मिलेगा और बिहटा हवाई अड्डे से सब्जियों का निर्यात भी संभव हो सकेगा। साथ ही यह पहल ग्रामीण सहकारिता को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


