नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया के तहत गुरुवार को हुए एक समारोह में NAFED के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल ने AGM को संबोधित करते हुए बताया कि NAFED द्वारा शुरू किए गए ई-समृद्धि पोर्टल पर अब तक 43 लाख किसान पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें से 2,20,045 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा, “ई-समृद्धि पोर्टल किसानों को बाजार तक सीधी पहुंच दिलाकर पारदर्शिता, कार्यकुशलता और बेहतर आमदनी सुनिश्चित कर रहा है। यह कृषि समुदाय के लिए परिवर्तनकारी साबित हो रहा है।”
यह पोर्टल 4 जनवरी 2024 को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा “दालों में आत्मनिर्भरता” पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर उद्घाटित किया गया था। यह किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सीधे उपज बेचने की सुविधा देता है, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होती है और किसानों को उचित मूल्य प्राप्त होता है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान NAFED ने बीज व्यवसाय में ₹62.24 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। यह बीज विभिन्न राज्यों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध कराए गए। NAFED का ध्यान मुख्य रूप से तिलहनों, दलहनों, अनाज, सब्ज़ियों, चारे और बागवानी फसलों पर केंद्रित है, जिससे इसकी समग्र कृषि विकास के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।


