Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

वेदांत व राहुल के अर्द्धशतको से भारत अंडर 19 ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 से यूथ वन डे सीरीज जीती

भारत अंडर-19 ने वेदांत-राहुल की पारियों और गेंदबाजों की धार पर ऑस्ट्रेलिया को 167 रन से हराकर सीरीज 3-0 से जीती

वेदांत त्रिवेदी और राहुल कुमार के तेज अर्द्धशतकों बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उद्धव मोहन और बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल द्वारा बांटे सात विकेट  की बदौलत भारत अंडर 19 ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 को तीसरे और आखिरी यूथ वन डे क्रिकेट मैच में ब्रिस्बेन में 167 रन से हरा कर सीरीज 3-0 से जीत ली।

वेदांत त्रिवेदी (86 रन, 92 गेंद, 8 चौके) की विहान मल्होत्रा (40 रन, 52 गेंद, 6चौके) के साथ तीसरे विकेट की  66 तथा  राहुल कुमार (62 रन, 84 गेंद, 6 चौके) के साथ 99 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 280 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी (16 रन, 20 गेंद, दो छक्के) व कप्तान आयुष म्हात्रे (4 रन, 4 गेंद, 1 चौका) के विकेट भारत अंडर 19 ने दो विकेट मात्र 36 रन पर खो दिए। म्हात्रे को बेन गॉर्डन की गेंद पर विकेटकीपर ली यंग ने लपका जबकि सूर्यवंशी को लैकमोंड ने बोलड कर दिया। विहान को माइजुक ने विकटकीपर यंग के हाथों और त्रिवेदी को बायरुम (3/45) ने एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि राहुल को केसी बार्टन(3/39) ने बोल्ड किया।

जवाब में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उद्धव मोहन (3/26) , बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल (4/26) व ऑफ स्पिनर कनिष्क चौहान (2/18 )ने मिलकर सलामी बल्लेबाज अलेक्स टर्नर(32 रन, 59 गेंद, तीन चौके) और टॉम हॉगन (28 रन, 50 गेंद, एक चौका) की उपयोगी पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 को 28.3 ओवर में 113 रन पर समेट कर भारत अंडर 19 को आसान जीत दिला दी। उद्धव मोहन ने अलेक्स यंग(4),विल माइजुक (15 रन, 10 गेंद, 3 चौका) और स्टीव हॉगन ( 9 रन,11 गेंद, 2 चौके) को आउट किया। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल ने जेडन ड्रैपर(4), बेन गॉर्डन (0), विल बाउरुम (0) और चार्ल्स लेकमंड(5) को आउट करने के साथ टॉम हांगन ()28 को रनआउट किया। कनिष्क चौहान ने टर्नर और आर्यन शर्मा (3) के विकेट निकाले।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x